Maharashtra Swadhar Yojana : आप सभी जानते हैं कि हमारी केंद्र और राज्य सरकार देश के छात्रों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन करती है। इन सभी योजनाओं का संचालन कर सरकार देश के छात्रों का भविष्य उज्ज्वल और सफल बनाना चाहती है। प्रत्येक राज्य की सरकार अपने राज्य के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना चाहती है। जिससे राज्य की प्रगति हो। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने छात्रों के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना का नाम महाराष्ट्र स्वाधार योजना है। यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और नव बौद्ध श्रेणी के छात्रों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
यदि आप महाराष्ट्र के निचली जाति के छात्र हैं और आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के द्वारा महाराष्ट्र स्वाधार योजना के बारे में बताएंगे, इस योजना के मुख्य विचार, उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। कृपया आप हमारे इस लेख को पूरा एवं ध्यानपूर्वक पढें।
Table of Contents
Maharashtra Swaghar Yojana
महाराष्ट्र सरकार और समाज कल्याण विभाग, महाराष्ट्र के द्वारा महाराष्ट्र स्वाधार योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और नव बौद्ध श्रेणी के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। सरकार 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा और प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों के अन्य खर्चे जैसे आवास, खाना, बोर्डिंग आदि जैसी सुविधाओं के लिए प्रति वर्ष 51 हाजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगी। यह योजना पिछड़ी जाति से आने वाले छात्रों के लिए लाभदायक होगी। इस योजना के माध्यम से सरकार उन छात्रों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का प्रयास करेंगी। छात्रों ने अंतर सशक्तिकरण की भावना भी उत्पन्न होगी।
महाराष्ट्र स्वाधार योजना के मुख्य विचार
योजना का नाम | Maharashtra Swaghar Yojana |
किसके द्वारा शुरू की गई | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
किसके द्वारा पेश की गई | समाज कल्याण विभाग, महाराष्ट्र |
लाभार्थी | 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा और प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र |
उद्देश्य | छात्रों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना |
लाभ | आर्थिक सहायता |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
राज्य | महाराष्ट्र |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sjsa.maharashtra.gov.in/en |
Maharashtra Swadhar Yojana का उद्देश्य
महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य छात्रों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत सरकार छात्रों को पढ़ाई से अलग होने वाले खर्चे जैसे आवास, खाना, बोर्डिंग आदि जैसी सुविधाओं के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। सरकार छात्रों को प्रति वर्ष 51 हाजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगी। इस आर्थिक सहायता से वह छात्र अपना खर्चा आसानी से उठा पायेंगे और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगे। इस योजना से उन छात्रों के अंदर सशक्तिकरण के भावना भी उत्पन्न होंगी। यदि आप भी महाराष्ट्र के पिछड़ी जाति के छात्र हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री योजना से जुड़ी डिटेल्स
सुविधा | व्यय |
बोर्डिंग सुविधा | Rs.28,000 |
लॉजिंग सुविधा | Rs.15,000 |
विविध व्यय | Rs.8,000 |
मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के छात्र | Rs.5,000 |
अन्य शाखाएं | Rs.2,000 |
कुल | Rs.51,000 |
Maharashtra Swadhar Yojana के लाभ और विशेषताएं
· महाराष्ट्र सरकार और समाज कल्याण विभाग, महाराष्ट्र के द्वारा महाराष्ट्र स्वाधार योजना की शुरुआत की गई है।
· इस योजना के तहत सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और नव बौद्ध श्रेणी के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
· सरकार 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा और प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों के अन्य खर्चे जैसे आवास, खाना, बोर्डिंग आदि जैसी सुविधाओं के लिए प्रति वर्ष 51 हाजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगी।
· यह योजना पिछड़ी जाति से आने वाले छात्रों के लिए लाभदायक होगी।
· इस योजना के माध्यम से सरकार उन छात्रों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का प्रयास करेंगी।
· छात्रों ने अंतर सशक्तिकरण की भावना भी उत्पन्न होगी।
· लाभार्थी के परिवार की वार्षिक 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
महाराष्ट्र स्वाधार योजना के लिए पात्रता मापदंड
· इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र का महाराष्ट्र का मूल्य निवासी होना आवश्यक है।
· छात्र के पास महाराष्ट्र का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
· लाभार्थी के परिवार की वार्षिक 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
· आवेदक दसवीं या 12वीं कक्षा के बाद जिंस भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है उसकी अवधि 2 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
· छात्र के पिछली परीक्षा में 60% से अधिक अंक होने चाहिए।
· शारीरिक रूप से कमजोर, विकलांग, दिव़्यांग छात्र के पिछली परीक्षा में 40% से अधिक अंक होने चाहिए।
· छात्र के पास खुद का बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
· आवेदक का बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
· आधार कार्ड
· पैन कार्ड
· पहचान पत्र
· परिवार का आय प्रमाण पत्र
· जाति प्रमाण पत्र
· मूल निवासी प्रमाण पत्र
· बैंक अकाउंट विवरण
· मोबाइल नंबर
· पासपोर्ट साइज फोटो
महाराष्ट्र स्वाधार योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
· सबसे पहले आपको महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://sjsa.maharashtra.gov.in/en पर जाना होगा।
· अब होमपेज पर आपका स्वाधार योजना पीडीईएफ् पर क्लिक करना होगा।
· इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसपर आपको आवेदन पत्र दिखेगा।
· आपको आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लेना है और इसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
· इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
· मांगे गए सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच कर।
· फिर आपको यह आवेदन पत्र समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा कराना होगा।
· अब आप की Maharashtra Swadhar Yojana के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त हुई।
महाराष्ट्र स्वाधार योजना से जुड़े कुछ सवाल एवं जवाब
Ans 1 – यह योजना महाराष्ट्र में शुरू की गई है।
Ans 2 – Maharashtra Swadhar Yojana से समाज कल्याण विभाग, महाराष्ट्र संबंधित है।
Ans 3 – सरकार Maharashtra Swadhar Yojana के अंतर्गत की 51 हाजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।