Yojana Labh

www.yojanalabh.com/

बिहार छत पर बागवानी योजना 2023 आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana : ‘बागवानी’ शब्द से तो आप सभी वाकिफ होंगे। फलों, सब्जियों एवं अन्य शाकीय पौधों का उत्पादन करना ही बागवानी कहलाता है। हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें बागवानी करना पसंद है। बागवानी वातावरण के लिए ही नहीं बल्कि हमारे लिए भी बहुत लाभदायक होती है। बागवानी से हम अपने घर में शुद्ध हवा, ऑर्गेनिक फल एवं सब्जियां आदि प्राप्त कर सकते हैं। बिहार सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसका नाम बिहार छत पर बागवानी योजना है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के नागरिक अपनी छत पर बागवानी कर सकते हैं और सरकार से अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।



अगर आप भी बिहार राज्य के निवासी हैं तो आप केवल बागवानी करके इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले अनुदान को प्राप्त कर सकते हैं। आप बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के द्वारा Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के बारे में बताएंगे, बिहार छत पर बागवानी योजना के मुख्य विचार, उद्देश्य, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। कृपया आप हमारे इस लेख को पूरा एवं ध्यानपूर्वक पढें। बिहार छात्रावास अनुदान योजना

Chhat Par Bagwani Yojana

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं बिहार कृषि विभाग के द्वारा बिहार छत पर बागवानी योजना की शुरूआत की गई है। बिहार राज्य के इच्छुक नागरिक अपनी छत पर फल, सब्जी, फूल व अन्य खाद्य पदार्थ की बागवानी कर सरकार से अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। बिहार के शहरी क्षेत्रों के लोगों को छत पर बागवानी करने के लिए सरकार कुल लागत का 50% अनुदान देगी। इस Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के तहत नागरिक अधिकतम 25,000 रुपए तक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से नागरिकों को ताजे फल, सब्जी एवं अन्य खाद्य पदार्थ प्राप्त होंगे। साथ ही बागवानी उनकी सेहत के लिए भी लाभदायक साबित होगी। बागवानी से वह अपने घर में ताज़ी हवा भी प्राप्त कर सकेंगे। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार छत पर बागवानी योजना ये मुख्य विचार

योजना का नामबिहार छत पर बागवानी योजना
किसके द्वारा शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
किसके द्वारा पेश की गईबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा
विभागकृषि विभाग बिहार
लाभार्थीबिहार राज्य के नागरिक
उद्देश्यबिहार के शहरी क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देना
अनुदान राशि25,000 रुपये
साल2023
राज्यबिहार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://horticulture.bihar.gov.in/

छत पर बागवानी योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार एवं कृषि विभाग बिहार के द्वारा शुरू की गई बिहार छत पर बागवानी योजना का उद्देश्य बिहार के शहरों में बागवानी को बढ़ावा देना है। शहरी क्षेत्रों में घर की छत पर फल, सब्जी, फूल एवं अन्य खाद्य पदार्थों को उगाना ही Bihar Chhat Par Bagwani Yojana का मुख्य उद्देश्य है। सरकार बागवानी कर रहे लोगों को इस योजना के तहत अनुदान भी प्रदान करेगी। सरकार कुल लागत का 50% अनुदान के रूप में प्रदान करेगी। जिस भी नागरिक का बिहार के शहरी क्षेत्र में खुद का फ्लैट एवं घर है केवल वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Pashu Shed Yojana

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं बिहार कृषि विभाग के द्वारा बिहार छत पर बागवानी योजना की शुरूआत की गई है।
  • राज्य के इच्छुक नागरिक अपनी छत पर फल, सब्जी, फूल व अन्य खाद्य पदार्थ की बागवानी कर सरकार से अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
  • बिहार के शहरी क्षेत्रों के लोगों को छत पर बागवानी करने के लिए सरकार कुल लागत का 50% अनुदान देगी।
  • Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के तहत नागरिक अधिकतम 25,000 रुपए तक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास खुद का फ्लैट होना चाहिए और उसकी छत पर बागवानी के लिए 300 Square feet का खाली स्थान होना अनिवार्य है।
  • सरकार बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए नागरिकों को तकनीकी सहायता भी प्रदान करेगी।
  • इस तकनीकी सहायता का लाभ नागरिक 18 माह में केवल दो बार की प्राप्त कर सकेंगे।
  • Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के तहत महिलाओं की कुल भागीदारी में से केवल 30% ही भागीदारी होगी।
  • जो भी इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है उसको अपनी बागवानी का रखरखाव स्वयं ही करना होगा।
  • बिहार छत पर बागवानी योजना से बिहार में हरियाली को बढ़ावा मिलेगा।
  • इस योजना से नागरिकों को ताजे फल, सब्जी एवं अन्य खाद्य पदार्थ प्राप्त होंगे।
  • बागवानी उनकी सेहत के लिए भी लाभदायक साबित होगी।
  • बागवानी से वह अपने घर में ताज़ी हवा भी प्राप्त कर सकेंगे।

बिहार छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत आने वाले जिले

बिहार सरकार ने अभी तक बिहार छत पर बागवानी योजना का लाभ केवल पांच जिलों को देने का निर्णय लिया है।  इन पांच जिलों की सूची निम्नलिखित है

  • पटना – पटना सदर, दानापुर, फुलवारी
  • गया – गया शहरी, बोध गया,  मानपुर
  • भागलपुर –  जगदीशपुर, नाथ नगर, सबोर
  • नालंदा –  बिहारशरीफ
  • मुजफ्फरपुर –  मुशहरी, कांटी

बागवानी योजना पौधा लिस्ट

बिहार छत पर बागवानी योजना के तहत छत पर उगाए जाने वाला पौधे निम्नलिखित है –

  • फल – आम, अनार, पपीता, कागजी नींबू, अंजीर आदि।
  • सब्जी – मिर्च, गोभी, मूली, गाजर, भिंडी, बैंगन, टमाटर, कद्दू, पत्तेदार सब्जी आदि।
  • औषधि पौधे – कढ़ी पत्ता, अश्वगंधा,  लेमन ग्रास, घृत कुमारी आदि।

 कृषि इनपुट अनुदान योजना

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के लिए पात्रता मापदंड

  • इस योजना के लिए जो भी व्यक्ति आवेदन कर रहा है वह बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को बागवानी की थोड़ी मालुमात होनी चाहिए और वह बागवानी करने में सक्षम होना चाहिए।
  • जो भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है उसके पास खुद को घर एवं फ्लैट होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की छत पर बागवानी के लिए 300 Square feet की जगह खाली होनी चाहिए।
  • आवेदक को अपनी बागवानी का रखरखाव स्वयं ही करना होगा।

बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • नगर पालिका कर रसीद 
  • घरेलू बिजली बिल 
  • खाली छत का फोटो
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को बागवानी निदेशालय, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा।
Chhat Par Bagwani Yojana
  • अब होम पेज पर आपको “योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको ‘छत पर बागवानी आवेदन करें’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
img-3
  • अब अगले पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर “Agree & Continue” अग्नी एंड कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • आवेदन पात्र में पूछी गई जानकारी जैसे आवेदक का नाम, जाति, ईमेल, पिता का नाम, लिंग, जन्म तिथि, जिला का नाम आदि जैसी सभी जानकारियों को भरें।
Chhat Par Bagwani Yojana
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों को Upload करें।
  • अब आपको ‘Submit’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आप की छत पर बागवानी योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त हुई।

आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को बागवानी निदेशालय, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको “योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको ‘छत पर बागवानी आवेदन करें’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन की स्थितिके विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन स्टेटस का पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी दर्ज करनी होगी।
img-5
  • अब आपको ‘Get Status’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आप हो अपने आवेदन की स्थिति दिख जाएगी।

बिहार छत पर बागवानी करें से जुड़े कुछ सवाल एवं जवाब

Que 1 – छत पर बागवानी योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

Ans 1 – Chhat Par Bagwani Yojana बिहार राज्य में शुरू की गई है।

Que 2 – सरकार इस योजना के अंतर्गत कितना अनुदान प्रदान करेगी?

Ans 2 – सरकार छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत कुल लागत का 50% अनुदान प्रदान करेगी।

Que 3 -इस योजना से संबंधित कौन सा विभाग है?

Ans 3 – कृषि विभाग निदेशालय, बिहार

Que 4 – इस योजना के अंतर्गत अधिकतम कितना अनुदान प्राप्त होगा?

Ans 4 – Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के अंतर्गत अधिकतम 25,000 रुपये का अनुदान प्राप्त होगा।

Leave a Comment