Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana 2023: Application Form, पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना

Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana Application Form, PDF Download | बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना क्या है | जाने आवेदन प्रक्रिया, लाभ एवं पात्रता

बिहार के जरूरतमंद किसानों के लिए बिहार सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना है। इस योजना किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। यदि आप भी एक किसान है। और आपके पास खाली जमीन पड़ी है। तो आप भी इस योजना से पैसे कमा सकते हैं। Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana के तहत सरकार उन किसानों को पेड़ लगाने तथा उनके रखरखाव के लिए पैसे देगी। जिनके पास खाली जमीन पड़ी हुई है। किसान अपनी खाली जमीन पर पेड़ लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana के माध्यम से किसान पेड़ लगाकर 60 रुपए प्रति पेड़ की दर से आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जैसे इसके उद्देश्य, विशेषताएं, लाभ, पात्रता, एवं आवेदन प्रक्रिया आदि के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक पढ़ना होगा।

Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा की गई है। किसानों की आय में वृद्धि करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए इस योजना को लांच किया गया है। बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के तहत वन विभाग खेत में फसल के अनुकूल पौधों के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत किसान को वन विभाग में जाकर 10 रूपये प्रति पौधे के हिसाब से पौधे खरीदने होंगे। और किसानों को 3 साल तक इन पौधों का रखरखाव करना होगा। 3 साल बाद किसानों को बिहार सरकार द्वारा इस योजना के तहत 60 रूपये प्रति पौधे के हिसाब से दिए जाएंगे। Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana के अंतर्गत किसान को कम से कम 25 पौधे लगाने होंगे। 25 पौधे खरीदने पर ही नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे। और बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगे।

Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana Key Highlights

योजना का नामबिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यपर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना
आर्थिक सहायता60 रुपए प्रति पेड़ की दर से
राज्यबिहार
साल2022
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

 हर खेत को पानी योजना

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना का उद्देश्य

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना को बिहार सरकार द्वारा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में हरियाली को बढ़ावा देना है। साथ ही साथ किसानों की आय में वृद्धि करना और पर्यावरण संरक्षण करना है। इस योजना के तहत कृषि योग्य जमीन के साथ पेड़ लगाने पर भी जोड़ दिया गया है। ताकि अपने खेतों में खाली पड़ी जमीनों पर वृक्ष लगाकर किसान पैसा कमा सके। और आमदनी का एक नया स्रोत प्राप्त कर सके। Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana के तहत आवेदन करने के लिए किसान की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 25 पौधे खरीदने पर ही नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे। और बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे। इस योजना के माध्यम से राज्य में हरियाली भी बढ़ेगी ऑल वातावरण स्वच्छ रहेगा।

Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • बिहार सरकार कृषि वानिकी योजना के तहत किसानों को खेतों में फसल उगाने के साथ-साथ पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित कर रही है।
  • पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के तहत महोगनी, पापुलर, सागवान जैसे व्यवसायिक पौधे लगा सकते हैं। और इन पौधों के वृक्ष बनने के बाद आप अच्छे दामों पर बेच सकेंगे।
  • लाभार्थी को वन विभाग से पौधे खरीद कर अपनी जमीन पर लगाने होंगे। और उनकी देखरेख करनी होगी।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी अपने जिले के वन विभाग से मात्र 10 रूपए के हिसाब से प्रति पौधा खरीद सकते हैं।
  • वन विभाग से खरीदे गए पौधे 3 साल के बाद पेड़ का रूप ले लेंगे। अगर उनमें से 50% पेड़ सुरक्षित रह जाते हैं। तो लाभार्थी को सरकार द्वारा 60 रुपए प्रति पेड़ की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत कृषि योग्य जमीन के साथ पेड़ लगाने पर भी जोड़ दिया गया है।
  • Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana से किसानों की आय में वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण करना है।  

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना  के लिए पात्रता मापदंड

  • बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। तभी वह इस योजना के लिए पात्रता होगा।
  • इस योजना के लिए केवल बिहार का मूल निवासी पात्र होगा।
  • Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को कम से कम 25 पौधे खरीदने होंगे।
  • बिहार राज्य कोई भी नागरिक इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र होगा।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना

Bihar Ped Lagao Paise Pao Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के तहत आवेदन करने के लिए अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको वन विभाग कार्यालय से बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • फिर आपको यह आवेदन फॉर्म वन विभाग में जाकर जमा करना होगा और वन विभाग से इस फॉर्म की रसीद प्राप्त करनी होगी।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment