|Status| ग्रामीण डाक जीवन बीमा 2022: ऑनलाइन आवेदन | RPLI All Details

ग्रामीण डाक जीवन बीमा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Rural Postal Life Insurance Preimum Calculator | ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी के प्रकार | RPLI Interest & Bonus Rates |

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को न्यूनतम प्रीमियम दर पर सुरक्षा प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों को बीमा खरीदने के लिए अब बड़ी राशि के प्रीमियम चुकाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से ग्रामीण डाक जीवन बीमा 2022 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया स्पष्ट करने जा रहे हैं। Rural Postal Life Insurance से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस लेख को अंत तक विस्तार पूर्वक पढे।

Rural Postal Life Insurance (RPLI)

ग्रामीण भारत की बड़ी आबादी को न्यूनतम प्रीमियम दर के साथ जीवन सुरक्षा प्रदान करने के लिए पहली बार वर्ष 1995 में ग्रामीण डाक जीवन बीमा को पेश किया था। इस पॉलिसी को इसलिए बनाया गया था ताकि लोग हर बड़ी प्रीमियम राशि को बिना किसी टेंशन के लाभ ले सकें। प्यारे दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं आज कल पॉलिसी आम हो चुकी हैं। Rural Postal Life Insurance में भर्ती ऑनलाइन भी हो सकते हैं भर्ती होने के बाद आप खारिज होने के बाद भी बीमा का लाभ ले सकते हैं इस पॉलिसी के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की महिलाओं को बहुत लाभ होगा।

  • RPLI को पहली बार वर्ष 1995 मे ग्रामीण भारत की बड़ी आबादी को न्यूनतम प्रीमियम दर के साथ जीवन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पेश किया गया था।
  • इस पॉलिसी का लाभ आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की महिलाओं को होगा।
  • इस पॉलिसी को इसलिए आरंभ किया गया है ताकि हर कोई बड़ी प्रीमियम की राशि को चिंता बिना किए जीवन बीमा पॉलिसी में लाभ उठा सकें।
 ग्रामीण डाक जीवन बीमा

ग्रामीण डाक जीवन बीमा के मुख्य तथ्य

इस योजना से संबंधित मुख्य तथ्य कुछ इस प्रकार हैं:-

योजना का नामग्रामीण डाक जीवन बीमा 2022
किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार
योजना के लाभार्थीग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवार
योजना का उद्देश्ययह पॉलिसी आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है।
योजना के लाभप्रीमियम राशि की चिंता के बिना जीवन बीमा पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं
शुरू होने की तिथि5 सितंबर सन 2021
ग्रामीण डाक जीवन बीमा की स्थापना1995 को हुई है
ग्रामीण डाक बीमा पॉलिसी के प्रकारग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी के 7 प्रकार हैं
बीमा राशि10 लाख
सरकारी वेबसाइटClick Here

ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी का उद्देश्य

ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य यह है कि क्षेत्रों में रहने वाले कमजोर वर्गो के साथ ही साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग महिलाओं की सहायता की जाएगी। ग्रामीण डाक जीवन बीमा के द्वारा करने वाली महिलाओं के परिवारों के साथ ही यह जागरूकता फैलाना है कि किसी के लिए भी बीमा जरूरी है। और कितना जरूरी है ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी की सबसे अच्छी बात यह है कि यह 10 लाख तक की बीमा राशि प्रदान करता है और रहने वाले लोग और महिलाओं को इसका बहुत लाभ होता है। ग्रामीण भारत की बड़ी आबादी को न्यूनतम प्रीमियम दर के साथ जीवन सुरक्षा प्रदान करने के लिए पेश किया गया है 

  • ताकि हर कोई बड़ी प्रीमियम राशि की चिंता किए बिना जीवन बीमा पॉलिसी का लाभ उठा सकें।
  • RPLI को पहली बार वर्ष 1995 स्थापना की गई है।
  • यह पॉलिसी आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है।
  • पॉलिसी के तहत जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन लोगों को 10 लाख की पॉलिसी प्रदान की जाएगी।

डाक जीवन बीमा पॉलिसी स्टेटिस्टिक्स

YearTotal number of policies procured during a fiscal yearSum assured of these procured policies (in Rs. Crore)Total number of active policies at the end of fiscal yearOverall sum assured amount (in Rs. Crore)Total income of premiums (in Rs. Crore)Corpus of fund
2011-201248242313288.15500606076591.333681.0323,010.55
2012-201345405314695.59521932688896.464557.2926,131.34
2013-201443318216129.395406093102276.085352.0132,716.26
2014-201532402214276.915242257109106.935963.4639,536.33
2015-20161986069644.974930838109982.096657.0346,302.72
2016-201721332311096.674680013113084.817233.8955,058.61

Benefits Of Rural Postal Life Insurance

इस पॉलिसी के कुछ लाभ इस प्रकार हैं:-

  • रूलर पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के जो लोग उन लोगो को आयकर में छूट की सुविधा उपलब्ध है।
  • इच्छुक लाभार्थी अपनी वित्तीय व्स्थिति के अनुसार प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं।
  • Rural Postal Life Insurance के तहत प्रीमियम की राशि बहुत कम है।
  • ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के तहत असाइनमेंट, लोन कन्वर्जन, सरेंडर और पेड-अप वैल्यू विकल्प सहित कई अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
  • इस पॉलिसी के तहत बिना किसी अतिरिक्त शिव के देश के भीतर किसी भी सर्कल में ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • इस पॉलिसी के तहत प्रीमियम का भुगतान को ट्रैक करने के लिए पासबुक सुविधा भी उपलब्ध की गई है।
  • पॉलिसी धारक की वित्तीय स्थितियों के आधार पर लोन लेनदेन प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्ध-वार्षिक या मासिक आधार पर किया जा सकता है।
  • ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी के तहत आप 6 महीने की पॉलिसी के लिए अग्रिम प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं और मूल्य को 1% की छूट का लाभ प्राप्त होगा ।
  • इसके बाद अगर आप 12 महीने के लिए अग्रिम प्रीमियम भुगतान करते हैं तो मूल्य के 1% छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।
  • इसी में आपका नाम अंकित की सुविधा भी उपलब्ध है। और दावा प्रक्रिया बहुत तेज और आसानी से हो सकती है ।
 ग्रामीण डाक जीवन बीमा

ग्रामीण डाक जीवन बीमा की विशेषताएं

इस पॉलिसी से संबंधित कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं:-

  • इस योजना के तहत पॉलिसीधारक किसी अन्य लाभार्थी को भी नामांकित कर सकता है और इस पॉलिसी के नामांकन में परिवर्तन भी कर सकता है।
  • Rural Postal Life Insurance को संपार्श्विक के रूप में जमा करके इस पॉलिसी के खिलाफ एक कर्ज़ा सुविधा भी उपलब्ध है।
  • इस पॉलिसी के माध्यम से अगर आप लोन लेना भी चाहते हैं तो पॉलिसी की परिपक्वता की अवधि 3 वर्ष तक होगी।
  • पॉलिसी धारक के मूल दस्तावेज़ अगर खो जाते हैं तो एक डुप्लीकेट पॉलिसी के दस्तावेज जारी किए जाएंगे ।
  • इस पॉलिसी के माध्यम से उस मामले पर भी लागू होती है जहां मूल पॉलिसी दस्तावेज कटे-फटे जले या फोटो होते हैं और बीमा धारक उसी एक प्रति चाहता है।
  • ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी को संपूर्ण जीवन बीमा पॉलिसी से बंदोबस्ती बीमा पॉलिसी में बदला जा सकता है।
  • इसके तहत एक बंदोबस्ती बीमा पॉलिसी को बीमाकर्ता द्वारा निर्धारित नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार किसी अन्य बंदोबस्ती बीमा योजना में परिवर्तित किया जा सकता है।
  • इस पॉलिसी को केवल निम्नलिखित स्थितियों में पुनर्जीवित कर सकते हैं।
  • इसके बाद पॉलिसी 3 साल से कम समय के लिए प्रभावी होने के साथ प्रीमियम के लगातार 6 भुगतान न करने के बाद पॉलिसी समाप्त हो जाएगी।
  • इसके अलावा पॉलिसी 3 साल से अधिक समय से प्रभावी है वहां लगातार 12 बार प्रीमियम का भुगतान न करने के बाद पॉलिसी आपकी समाप्त हो जाएगी। 

Types Of Rural Postal Life Insurance  

इस योजना में लाभ लेने के लिए इसके 7 प्रकार की बीमा पॉलिसी उपलब्ध है:-

  • संपूर्ण जीवन बीमा योजना 
  • बंदोबस्ती आश्वासन योजना
  • परिवर्तनीय संपूर्ण जीवन बीमा योजना
  • प्रत्याशित बंदोबस्ती आश्वासन योजना 
  • संयुक्त जीवन बंदोबस्ती आश्वासन योजना
  • बाल नीति/ बाल जीवन बीमा योजना
  • ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में बोनस की दरें

ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी की नियम व शर्तें 

डाक जीवन बीमा योजना के लिए अगर आपको भी पात्र होने के लिए आपको निम्नलिखित नियम व शर्तों का पालन भी करना अनिवार्य है।

Step 1

  • ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी के तहत पॉलिसी नंबर पॉलिसी दस्तावेज पर उपलब्ध होगा। इस पॉलिसी में भविष्य के संदर्भ के लिए आप की पॉलिसी की पहचान करने और प्रीमियम का भुगतान पॉलिसी की सर्विसिंग आदि जैसे लेनदेन करने के लिए आवश्यकता होगी।
  • पॉलिसी आपके जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसका मूल को सुरक्षित बनाए रखना है दावा निपटान के समय इसकी आवश्यकता होगी यदि आपको अपना पॉलिसी बांड खो दिया है। अगर आपकी यह पॉलिसी खराब हो गई है तो बीमा प्रदाता अनुरोध पर आपको उसकी एक डुप्लीकेट कॉपी प्रदान कर दी जाएगी।
  • पॉलिसी की कटौती – इस पॉलिसी के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान वेतन से कटौती के माध्यम से किया जाएगा यह सुविधा नियोक्ता सहमति से शुरू की जा सकती है प्रीमियम की राशि नियमित रूप से पॉलिसी धारक के वेतन से काट ली जाएगी यह वेतन पर्ची में दिखाई देगा।
  • कवर प्रभावी होने के लिए प्रीमियम का भुगतान नियमित रूप से किया जाना चाहिए। 
  • यदि भुगतान न करने के कारण पॉलिसी समाप्त हो जाती है, तो कवर उपलब्ध नहीं होगा। इस प्रकार पॉलिसीधारक वैध दावा नहीं कर पाएगा। 
  • प्रीमियम का भुगतान प्रत्येक कैलेंडर माह के पहले दिन अग्रिम रूप से किया जाना चाहिए। भुगतान में देरी होने पर विलंब से भुगतान करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। 
  • एक अनुग्रह अवधि उपलब्ध है जो संबंधित माह के अंतिम कार्य दिवस तक विस्तारित होती है।
  • पॉलिसी का स्थानांतरण यदि किसी व्यक्ति को अन्य स्थान पर नौकरी प्राप्त हुई है तो वह अपने जीवन बीमा पॉलिसी को भी अन्य स्थान पर ट्रांसफर कर सकता है।
  • पॉलिसी में भुगतान के तरीके इस पॉलिसी में पैसे चेक द्वारा या नकद द्वारा भी जमा करा सकते हैं अथवा निकाल भी सकते हैं जीवन बीमा पॉलिसी में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं ऑनलाइन भी डाकघरों से भुगतान इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर वगैरह आदि शामिल है।

Step 2

  • संपर्क विवरण- जीवन बीमा पॉलिसी में किसी भी बात को जाने के लिए फोन पर संपर्क कर सकते हैं अथवा कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए या जांच करने के लिए तुरंत अपडेट किया जाता है और तुरंत जानकारी प्रदान की जाती है।
  • पॉलिसी का लैप्स – अगर पॉलिसी में लगातार 6 किस्ते ना करने की स्थिति में 3 साल से कम समय है तो पॉलिसी लैप्स हो जाएगी जाएगी 12 लगातार किस्ते भुगतान न करने पर पॉलिसी 3 साल से अधिक समय से प्रभावित हुआ तो पॉलिसी समाप्त हो जाएगी
  • बंद की गई पॉलिसी का पुनरुद्धार – यदि कोई व्यक्ति अपने किस ना जमा करें तो पॉलिसी बंद कर दी जाएगी और इससे दुबारा नहीं दोबारा पॉलिसी को चालू करने के लिए मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल को अनुरोध कर सकता है इससे आपके पॉलिसी दोबारा चालू हो सकती है। पोलशिर को दोबारा चालू करने के लिए पॉलिसी धारक को एक मेडिकल परीक्षक से एक रिपोर्ट भी तैयार कर आनी होगी जिसमें लिखा जाएगा कि पॉलिसी धारक अच्छे स्वास्थ्य में है और उनकी पृष्ठभूमि अपरिवर्तित है
  • पॉलिसी पर कर्ज़ – अगर किसी व्यक्ति की जीवन पॉलिसी 3 साल से अधिक समय से प्रभावी है तो पॉलिसी धारा पॉलिसी के विरुद्ध व्यास प्राप्त कर सकता है अगर पॉलिसी ने कम से कम 1000 रुपए का संपन्न मूल्य अर्जित किया है।
  • अगर पॉलिसी धारक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज करना चाहे पत्र टेलीफोन के माध्यम से कर सकता है बोल सुधारक किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करवा सकता है।
  • इस योजना के तहत Rural Postal Life Insurance धारा शिकायत का विवरण ईमेल आईडी के जरिए से भी कर सकते हैं और आप लोग इस पॉलिसी का लाभ भी उठा सकते हैं यह पॉलिसी आप लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी।

Eligibility Criteria Under RPLI

इस योजना के तहत पात्रता कुछ इस प्रकार है:-

  • सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के कर्मचारी
  • डाक विभाग में अतिरिक्त विभागीय एजेंट
  • केंद्रीय राज्य सरकार द्वारा संविदा के आधार पर नियुक्त व्यक्ति, जहां अनुबंध बढ़ाया जा सकता है।
  • शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत हैं जो मान्यता प्राप्त निकायों जैसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद, भारतीय चिकित्सा परिषद आदि द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
  • सहकारी समितियों अधिनियम के तहत सरकार के साथ पंजीकृत क्रेडिट सहकारी समितियों और अन्य सहकारी समितियों में कार्यरत हैं। 
  • राज्य सरकार, केंद्र सरकार, आरबीआई, राष्ट्रीयकृत बैंकों, एसबीआई, नाबार्ड, आदि द्वारा आंशिक रूप से या पूरी तरह से वित्त पोषित किया जा सकता है।

ग्रामीण डाक बीमा जीवन के महत्वपूर्ण दस्तावेज़

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित हैं:-

  • आयु प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • एसएसएलसी मार्कशीट
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट 
  • पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • नवीनतम बिजली बिल
  •  टेलीफोन बिल
  • चिकित्सा परिषद की घोषणा
  • प्रस्तावक के निरक्षर होने की स्थिति में घोषणा। 

ग्रामीण डाक जीवन बीमा 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

ग्रामीण क्षेत्र के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है:-

ग्रामीण डाक जीवन बीमा 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले Product टैब पर क्लिक करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
  • इसके बाद ग्रामीण डाक जीवन बीमा नामक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको Buy Policy नाम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
ग्रामीण डाक जीवन बीमा 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
  • इसके बाद उम्मीदवारों को पत्र आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • जहां आपको अपने बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करें और अपना भुगतान ऑनलाइन आवेदन करें।
  • इसके बाद आप अपना भुगतान ऑफलाइन भी कर सकते हैं।
  • और अपने निकट भारतीय डाकघर में आवेदन पत्र भर सकते हैं।
  • इसके बाद सभी दस्तावेज़ उपलब्ध करें और सफलता पूर्ण आवेदन पत्र को जमा करें।
  • आपके भविष्य के लिए एप्लीकेशन आईडी को सुरक्षित रखें।

Leave a Comment