Yojana Labh

www.yojanalabh.com/

प्राण वायु देवता योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। पेड़ पौधों के माध्यम से ही पर्यावरण सुरक्षित रहता है। पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने एवं राज्य के नागरिको और किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसका नाम प्राण वायु देवता योजना (Pran Vayu Devta Yojana) 2024 है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के उन सभी लोगों को 2500 रूपए की आर्थिक धनराशि दी जाएगी। जो पेड़ पौधों को बचाने में सहयोग करेंगे और उनकी देखभाल करेंगे। ताकि पर्यावरण बेहतर बना रहे।



आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्राणवायु देवता पेंशन योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। ताकि आप भी इस योजना के तहत आवेदन कर पेंशन का लाभ प्राप्त कर सके। और पेड़ पौधों को बचाने में सहयोग कर सकें। इसलिए आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Pran Vayu Devta Yojana

Pran Vayu Devta Yojana 2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा प्राण वायु देवता योजना की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री जी ने यह बताया है कि Pran Vayu Devta Yojana के तहत राज्य सरकार द्वारा उन सभी पेड़ों को सम्मानित किया जाएगा। जिनकी आयु 75 वर्ष या इससे अधिक है। और जो जीवन भर प्रदूषण काम करते हैं और ऑक्सीजन का उत्पादन एवं हमें छाया प्रदान करते हैं। राज्य सरकार द्वारा ऐसे वृक्षों की पहचान कि जाएगी। और इन पेड़ों की देखभाल करने के लिए स्थानीय लोगों को प्राण वायु देवता योजना में शामिल किया जाएगा। Pran Vayu Devta Yojana के तहत राज्य सरकार द्वारा वृक्षों की देखभाल करने हेतु नागरिकों को प्रति वर्ष 2500 रूपए दिए जाएंगे।

हरियाणा सरकार द्वारा पूरे राज्य में 5 एकड़ से लेकर 100 की भूमि पर ऑक्सी फॉरेस्ट लगाए जाएंगे। अगर आप भी हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हरियाणा प्राण वायु देवता योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत अपना आवेदन करना होगा। हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के तहत लगभग 22 लाख 28 हजार 929 पेड़ लगाई जाएगी जबकि अब तक 919320 पेड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। 

आत्मनिर्भर हरियाणा योजना

Keyb Highlights Of Pran Vayu Devta Yojana

योजना का नामप्राण वायु देवता योजना  
आरंभ की गईहरियाणा सरकार द्वारा  
उद्देश्यपुराने पेड़ों का संरक्षण करना  
लाभार्थीराज्य के नागरिक  
लाभप्रति वर्ष 2500 रुपए की आर्थिक सहायता  
श्रेणीहरियाणा सरकारी योजनाएं  
राज्यहरियाणा  
साल2024
आवेदन प्रकियाऑफलाइन  

Haryana Pran vayu Devta Pension Yojana 2024 उद्देश्य

Haryana के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा प्राण वायु देवता योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में पुराने पेड़ों का संरक्षण करना है। जिसके तहत राज्य के नागरिकों को इन पेड़ों के रखरखाव के लिए प्रतिवर्ष 2500 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। प्राण वायु देवता योजना के माध्यम से पेड़ों की कटाई पर भी कमी आएगी। जिससे हमारा पर्यावरण संतुलित बना रहेगा। साथ ही हमें शुद्ध वायु मिलेंगी जिससे हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा। Haryana Pran vayu Devta Yojana में वन संरक्षण विभाग के पास अब तक 1000 से अधिक पेड़ों को बचाने वाले लोगों के आवेदन आ चुके हैं।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा

हरियाणा राज्य में कितने पेड़ 75 साल पुराने हैं?

हरियाणा राज्य में पुराने पेड़ों की पहचान के लिए वन विभाग ने एक सर्वे किया था। जिससे यह पता चला है कि पूरे राज्य में लगभग ढाई हजार ऐसे पौधे हैं। जिनकी आयु 75 वर्ष या इससे अधिक है। और इनकी पहचान अधिकारियों द्वारा की गई है। राज्य सरकार द्वारा स्थानीय नागरिकों को इन पेड़ों की रखरखाव के लिए प्रतिवर्ष 2500 रुपए प्रदान कीए जाएंगे। Pran vayu Devta Yojana के माध्यम से राज्य में पेड़ों की संख्या में कमी नहीं आएगी और साथ ही लोगों को ताजा हवा और ऑक्सीजन प्राप्त होगी। जिससे हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।

Pran Vayu Devta Yojana के तहत करनाल में ऑक्सी वैन

  • पाखी वन (पक्षियों का जंगल)
  • चित वन (सौंदर्य का वन)
  • स्मरण वन (यादों का जंगल)
  • अंतरिक्ष वन (राशि चक्रों का वन)
  • तपो वन (ध्यान का वन)
  • सुगंध सुवास / सुगंध वन (सुगंध का वन)
  • आरोग्य वन (उपचार/हर्बल वन)
  • नीर वन (झरनों का जंगल)
  • ऋषि वन (सप्त ऋषि) पंचवटी (पांच पेड़)

प्राण वायु देवता योजना के फायदे

  • प्राण वायु देवता योजना के माध्यम से राज्य में पेड़ पौधों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ेगा। और राज्य के नागरिकों को शुद्ध हवा मिलेगी।
  • Pran vayu Devta Yojana के माध्यम से उन लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा। जो पेड़ पौधों का रखरखाव करते हैं।
  • Pran vayu Devta Yojana के तहत 75 साल से अधिक पेड़ों की देखभाल के लिए नागरिकों को सरकार द्वारा आर्थिक धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • राज्य के नागरिकों को पेड़ों की रखरखाव करने पर प्रति वर्ष 2500 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में 5 एकड़ से 100 एकड़ तक की भूमि पर ऑक्सी फॉरेस्ट लगाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से पेड़ों की कटाई में कमी आएगी।
  • Pran vayu Devta Yojana के माध्यम से राज्य में पेड़ों की संख्या में बढ़ोतरी आएगी।
  • राज्य के नागरिकों को इन पेड़ों के रखरखाव के लिए प्रतिवर्ष 2500 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना 

Pran Vayu Devta Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को हरियाणा राज्य का मूल निवासियों ने चाहिए।
  • Haryana Pran vayu Devta Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल हरियाणा के नागरिक ही पात्र होंगे।
  • इस योजना के तहत केवल उन्हें नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाएगा। जिसके पास 75 साल पुराना पेड़ होगा।      

हरियाणा प्राण वायु देवता योजना के तहत आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको नजदीकी वन विभाग के कार्यालय में जाना होगा।
  • कार्यालय में जाने के बाद आपको संबंधित अधिकारी से प्राण वायु देवता योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करनाहोगा।
  • इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • और इस आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक दस्तावेजों को भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  • अब आपको यह आवेदन पत्र वन विभाग कार्यालय के संबंधित अधिकारी को जमा करना होगा।
  • इसके बाद संबंधित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। जिसके बाद आपको इस योजना का लाभ प्रदान की जाएगी।
  • इस प्रकार हरियाणा प्राण वायु देवता योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। 

Leave a Comment