Yojana Labh

www.yojanalabh.com/

Bhulagan Bihar Online 2023 बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें

बिहार (भारत) :  आप सभी जानते हैं की राज्य सरकार अपने राज्यों के लिए अनेक सुविधाएँ उपलब्ध करा रही है।  इन सुविधाओं से विभिन्न राज्यों के नागरिकों को आसानी होती है और वह  घर बैठ – बैठे अनेक सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। हाल ही में बिहार सरकार ने Bhulagan Bihar Portal की शुरुआत की है।  आप भू लगान बिहार पोर्टल की मदद से अनेक जमीन संबंधित सुविधा एवं जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के द्वारा भू लगान बिहार पोर्टल के बारे में बताएंगे, इस पोर्टल के मुख्य विचार, उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और Bhulagan Bihar Portal के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया। कृपया आप इस लेख को पूरा एवं ध्यानपूर्वक पढें।



भू लगान बिहार पोर्टल

बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया Bhulagan Bihar Portal बिहार के वासियों के लिए है।  बिहार सरकार ने अपने राज्य की जमीनों के रिकॉर्ड को Online Digital Form में कर दिया है।  अब भू लगान बिहार पोर्टल की मदद से आप अपनी जमीनों की जानकारी Digitally प्राप्त कर सकेंगे। भू लगान पोर्टल की सहायता से अब आप बिहार राज्य में  लगान रसीद, जमीन का नक्शा, बकाया लगान, खाता खतौनी नकल, व आदि  जमीन से जुडी जानकारी  प्राप्त कर सकेंगे।  अब बिहार राज्य के नागरिकों को अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और लंबी कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।

जन धन योजना लिस्ट 

Bhulagan Bihar

Bihar Jameen Lagaan Raseed के मुख्य विचार

पोर्टल का नामभू लगान बिहार पोर्टल/ Bhulagan Bihar
पोर्टल का शुभारंभबिहार सरकार द्वारा
विभागबिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
लाभार्थीबिहार राज्य के निवासी
उद्देश्य जमीन से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यबिहार
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटbiharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi

बिहार ऑनलाइन रसीद का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया Bhulagan Bihar Portal बिहार वासियों की जमीनों की ऑनलाइन रसीद निकालने के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल से बिहार राज्य के लोग घर बैठे – बैठे अपने फ़ोन पर अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अब आपको जमीन का बकाया शुल्क जमा कराने के लिए कार्यालय की लंबी कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। अब आप अपनी जमीन का शुल्क बकाया ऑनलाइन नेटबैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Bihar Online Jameen Raseed के लाभ और विशेषताएं

  • बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया भू लगान बिहार पोर्टल बिहार राज्य के लोगों के लिए है।
  • बिहार सरकार ने अपने राज्य की जमीनों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन डिजिटल फॉर्म में कर दिया है। 
  • अब  Bhulagan Bihar Portal की मदद से आप अपनी जमीनों की जानकारी डिजिटली प्राप्त कर सकेंगे।
  • आप बिहार के नागरिक भू लगान पोर्टल की मदद से घर बैठे अनेक सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब आपको  सरकारी कार्यालयों जाकर लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे भू लगान पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस पोर्टल से आपके समय की बचत होगी।
  • कार्यालय में जाकर घूसखोरी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं अब आपको नहीं झेलनी पड़ेगी।
  • अब सभी दस्तावेज डिजिटल फॉर्म में होने के कारण उन्हें संभालना आसान होगा।
  • अब आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी जमीन का बकाया भुगतान आसानी से जमा करा सकते हैं।
  • आप अपनी जमीन के लगान की रसीद इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आसानी से निकाल सकते हैं।

निम्नलिखित बिहार जिले में आप अपनी ऑनलाइन रसीद निकलवा सकते हैं

  • बेगूसराय (Begusarai)
  • वैशाली (Vaishali)
  • सुपौल (Supol)
  • लखीसराय (Lakhi sarai)
  • बक्सर (Buxar)
  • किशनगंज (Kishan-Ganj)
  • अरवल (Arwal)
  • मधुबनी (Madhubani)
  • औरंगाबाद (Aurangabad)
  • मुगीर (Mugeer)
  • बांका (Banka)
  • मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)
  • नालंदा (Nalanda)
  • नवादा (Nawada)
  • भागलपुर (Bhagalpur)
  • पटना (Patna)
  • भोजपुर (Bhojpur)
  • पुर्णिया (Purnia)
  • अररिया (Araria)
  • रोहतास (Rohtas)
  • दरभंगा (Darbhanga)
  • सीतामढ़ी (Sitamarhi)
  • पूर्वी (Purvi)
  • चंपारण (Champaran)
  • समस्तीपुर (Samastipur)
  • गया (Gaya)
  • सारण (Saran)
  • गोपालगंज (Gopalganj)
  • शेखपुरा (Sheikhpura)
  • जमुई (Jamui)
  • शिवहर (Sheohar)
  • जहानाबाद (Jhanabad)
  • सहरसा (Saharsa)
  • कैमूर (Kaimur)
  • सीवान (Siwan)
  • मधेपुरा (Madhepura)
  • कटिहार (Katihar)
  • खगड़िया (Khagaria)
  • पश्चिमी चंपारण (West Champaran)

Bihar Jameen Online Raseed के लिए पात्रता मापदंड

  • बिहार राज्य के निवासी ही Bhulagan Bihar Portal  का लाभ उठा सकते हैं।
  • पोर्टल पर रसीद का पेमेंट करने के लिए आपके पास नेटबैंकिंग की सुविधा होना आवश्यक है।

Bhulagan Portal आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  •  मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • रैयत का नाम
  • प्लांट का नंबर
  • तालुका पेज संख्या

लगान भुगतान करते समय मांगी जाने वाली आवश्यक जानकारियां

  • मोजा का नाम
  • ब्लॉक का नाम
  • प्लॉट का नंबर
  • जमीन की जानकारी संबंधित पता
  • जनपद का नाम
  • पंचायत का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • नेट बैंकिंग

Bhulagan Bihar Portal पर रसीद निकलवाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi पर जाना होगा।
Bhulagan Bihar
  • होम पेज पर आप का भू लगान के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। उस पेज पर आपको लंबित भुगतान तथा ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखाई देगा।
  • ऑनलाइन भुगतान के विकल्प को चुनें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
  •  इस पेज पर आपकी अपना जिले का नाम, हल्का का नाम, भाग वर्तमान, अंचल का नाम, मौजा नाम, पृष्ठ संख्या वर्तमान, जैसी जानकारियां भरनी होंगी।
  • फिर नीचे दिए गए ‘खोजें’ के बटन पर दबाएँ।
  • अब आपके सामने नई स्क्रीन पर रैयत का नाम आएगा साथ ही खाता नंबर, भाग वर्तमान तथा पृष्ठ संख्या वर्तमान।
  • इसके बाद आपको ‘देखे’ पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने रैयत की जानकारी खुल जाएगी जैसे कुल देय राशि, कुल बकाया राशि आदि।
  • रसीद काटने के लिए रैयत का नाम, मोबाइल नंबर तथा नियम व शर्तों वाले button पर क्लिक करना होगा।
  • नीचे Online भुगतान के विकल्प पर क्लिक करें।
  • पेमेंट करके अपनी raseed को डाउनलोड कर लें।
  • अब आपकी सफलतापूर्वक रसीद का भुगतान ऑनलाइन करने के प्रक्रिया समाप्त हुई।

Leave a Comment