Yojana Labh

www.yojanalabh.com/

अयोध्या राम मंदिर आरती पास बुकिंग शुरू 2024 | Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking Online/Offline

Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking:- राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या मे आरती पास बनवाने के लिए गुरूवार से बुकिंग शुरू हो चुकी है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आरती मे शामिल होने के लिए भक्त अपने पास को ऑनलाइन घर बैठे ही प्रिंट कर प्राप्त कर सकते है। अयोध्या मे प्रभु श्री राम श्री राम के मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और अब 22 जनवरी 2024 मे मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारिया जोर शोर से चल रही है |



ऐसे मे सभी भक्त प्रभु राम मंदिर जाकर उनके दर्शन करना चाहते है तो उनको चिंता करने की आवश्यकता नही है| क्योंकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट हर राम भक्त की इच्छा पूरी करने के लिए ऐसी व्यवस्था बना रहा है| जिसके तहत सभी भक्तजन घर बैठे ही रामलला की आरती मे शामिल होने के लिए अपना पास बना सकेगें। राम मंदिर आरती बुकिंग के लिए एक लिंक भी जारी किया जा चुका है।

Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking

Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking

अयोध्या मे राम जन्मभूमि मंदिर आरती पास प्राप्त करने के लिए गुरूवार से बुकिंग शुरू कर दी गई है। भगवान राम की दिन मे तीन बार सुबह 6:30 बजे, दोपहर 12:00 बजे और शाम 7:30 बजे आरती की जाएगी। राम लला के अभिषेक समारोह 22 जनवरी से पहले ही ऑनलाइन पास के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। खंड प्रबंधक ध्रुवेश मिश्र ने बताया कि सुबह के समय श्रृंगार आरती, दोपहर मे भोग आरती, और शाम मे संध्या आरती होगी। जिसमे अधिकतम 30 लोग की शामिल हो सकेगें। इसके लिए भी नागरिको के पास Pass होना अति आवश्यक है आरती के लिए समिति संख्या मे पास जारी करने का सुरक्षा कारणो से निर्णय लिया गया है भविष्य मे इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Ram Mandir Aarti Booking ऑनलाइन पास जारी का पहले ही काम शुरू हो चुका है भक्तजन अपना पास राम जन्मभूमि मंदिर के पोर्टल से बनवा सकते है। मंदिर के उद्घाटन से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यम से आरती पास के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ट्रस्ट ने एक लिंक भी जारी कर दिया है। यह पास भक्तजनो को अयोध्या के काउंटर से भी इसे प्राप्त करना होगा।

Shirdi Sai Baba Darshan

राम मंदिर आरती बुकिंग की संक्षिप्त जानकारी

आर्टिकलRam Mandir Aarti Booking
शुरू की गईराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीसभी भक्तजन
पास बनवाने की प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन।
पास शुल्कनि:शुल्क
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://srjbtkshetra.org/

अभी 20 पास की सुविधा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आरती मे शामिल होने के लिए भक्त अपने पास का ऑनलाइन प्रिंट घर पर ही निकाल सकते है वही ट्रस्ट के एक कर्मचारी ने बताया कि मंदिर मे मंगला आरती व रात्री शयन आरती को छोड़कर बाकि आरतियो के लिए पास मिल जाएगें। बाकि आरतियो मे सुबह 6:30 बजे की श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे की भोग आरती और शाम 7 बजे की संध्या आरती का पास मिलेगा। फिलहाल 20 पास बनवाने की सुविधा है और प्रत्येक आरती मे 60 भक्त शामिल हो सकेगें। लेकिन मंदिर आने वाले भक्तो को ध्यान देना होगा कि ऑफलाइन पास रामजन्मभूमि पथ पर बने टिकट काउंटर पर ही बनेगा।

Ram Mandir Aarti Pass Booking

सात दिनो तक प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान

16 से 22 जनवरी तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम चलते रहेगें। वृहद अनुष्ठान सात दिन तक होगा। और इसी बीच रामलला नए मंदिर मे विराजमान होगें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथो 22 जनवरी को श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी। सरयू जल से प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला का अभिषेक होगा। रामलला रामनगरी की पंचकोसी की परिक्रमा करेगें और आयोध्या के मंदिरो मे दर्शन-पूजन करेगें।

Kashi Tamil Sangamam

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शेडयूल

  • 16 जनवरी- मंदिर ट्रस्ट की ओर नियुक्त यजमान की ओर से प्रायश्चित
  • 16 जनवरी- सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान।
  • 16 जनवरी- विष्णु पूजन और गोदान
  • 17 जनवरी- रामलला की मूर्ति के साथ अयोध्या भ्रमण करेगी शौभा यात्रा
  • 17 जनवरी- मंगल कलश मे सरयू का जल लेकर मंदिर पहुचेगें श्रृद्धालु।
  • 18 जनवरी- गणेश अंबिका पूजन, वरूण पूजन, मातृका पूजन।
  • 18 जनवरी- ब्राह्मण वरण वास्तु पूजन से विधिवत अनुष्टान आरम्भ
  • 19 जनवरी- अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना एंव हवन
  • 20 जनवरी- मंदिर के गर्भगृह को सरयू के पवित्र जल से धोने के पश्चात वास्तु शांति
  • 20 जनवरी- अन्नाधिवास होगा।
  • 21 जनवरी- 125 कलशो से दिव्य स्नान के बाद शैयाधिवास कराया जाएगा।
  • 22 जनवरी- सुबह पूजन के बाद के मृगशीरा नक्षत्र में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा।

आरती का समय

सुबह 6:30 बजे- श्रृंगार आरती

दोपहर 12:00 बजे- भोग आरती

शाम 7:30 बजे- संध्या आरती

ध्यान दे- आरती मे उपस्थिति केवल पास धारको तक ही समिति है सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए आरती पास अनुभाग प्रंबधक ध्रुवेश मिश्रा ने कहा है कि अब प्रत्येक आरती मे केवल 30 व्यक्तियो के शामिल होने की अनुमति है।

भक्तजनो के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • Ram Mandir Aarti Booking के समय घोषित आईडी प्रुफ की भौतिक प्रति आरती तिथि पर मंदिर मे प्रवेश के लिए अनिवार्य है।
  • 10 साल से कम आयु के बच्चो के लिए अलग से आरती पास की आवश्यकता नही है।
  • व्हील चेयर असिस्टेंट सेवा चयन करने वाले नागरिको से मामूली शुल्क लिया जाता है।
  • एसआरजेबीटीके आरती से 24 घंटे पहले उपस्थिति की पुष्टी के लिए भक्त को एसएमएस या ईमेल अनुस्मारक भेजेगा।
  • अपनी उपस्थिति की पुष्टी करने के लिए भक्तो को होम, लेनदेन का इतिहास, आरती का चयन करें, अपडेट पर जाना होगा।

MP BJP Sankalp Patra

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड।
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • पासपोर्ट।

Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की Official Website पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजर्व पास के लिंक पर क्लिक करना है।
Ram Mandir Aarti Pass Booking
  • अब आपको तिथि और आरती का प्रकार चयन करना है जिसमे आप शामिल होना चाहते है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नम्बर दर्ज करना है।
  • अब आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपना नाम, पता, आधार कार्ड नम्बर, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण दर्ज करना है।
  • इसके बाद आप अपने पास प्राप्त कर सकते है या प्रिंट कर सकते है।

ऑफलाइन आरती पास बनवाने की प्रक्रिया

आरती पास बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड इनमे से कोई एक आईडी दिखाकर पास बनवा सकते है। इसके लिए ऑफलाइन पास मंदिर के निकट स्थित काउंटर से जाकर बनवाया जा सकता है। क्योकिं बिना पास के आरती मे शामिल नही होने दिया जाएगा।

FAQs

राम मंदिर आरती ऑनलाइन पास बुक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

ऑनलाइन पास बुक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://srjbtkshetra.org/ है।

राम मंदिर मे हर आरती के लिए अधिकतम लोगो को शामिल होने की अनुमति होगी?

राम मंदिर मे हर आरती मे अधिकतम 30 लोगो को शामिल होने की अनुमति होगी।

Leave a Comment