Yojana Labh

www.yojanalabh.com/

Tafcop Portal 2024 Aadhar Card Login @tafcop.dgtelecom.gov.in

Tafcop Portal:- भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका नाम Tafcop पोर्टल है। कई बार लोगो के आधार कार्ड की जानकारी गलत हाथो मे जाने से उस पर सिम कार्ड जारी करा लिया जाता है और लोग इस सिम कार्ड का गलत उपयोग करते है। लेकिन बहुत कम लोगो यह जानकारी नही होती है कि उनकी आईडी पर कितने सिम चल रहे है। बस इसी बात को ध्यान मे रखते हुए दूरसंचार विभाग द्वारा Tafcop Portal 2024 लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से उपभोक्ताओ को यह जानकारी प्राप्त होगी कि उनके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चल रहे है और उपभोक्ताओ को अनचाहे सिम कार्ड को तत्काल बंद करने की भी सुविधा इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी।



ताकि सिम कार्ड को लेकर धोखाधड़ी को रोका जा सके। आज हम आपको इस आर्टकिल मे Tafcop पोर्टल पर उपलब्ध सभी मह्त्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी देने जा रहे है जैसे- पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल के लाभ, लॉगिन प्रक्रिया, पोर्टल सक्रिय सिम की स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया आदि। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अन्त तक अवश्य पढ़े।

TAFCOP Portal

TAFCOP Portal 2024

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सिम कार्ड को लेकर हो रही गड़बड़ियो को रोकने के लिए Tafcop Portal लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओ को उनकी आईडी पर चल रहे जारी सिम कार्ड की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। इसके साथ ही ग्राहको को अनचाहे सिम कार्ड को बंद करने की भी सुविधा भी इस पोर्टल पर दी गई है। Tafcop का पूरा नाम Telecom Analytics For Fraud Management & Consumers Protection है। आपको बता दे कि वर्तमान मे दूरसंचार विभाग के तहत व्यक्तिगत मोबाइल उपभोक्ताओं को अपनी आईडी पर अधिकतम 9 मोबाइल कनेक्शन पंजीकृत करने की अनुमति है।

अब भारत सरकार द्वारा Tafcop Portal को एक नया नाम दिया जा है वह नाम संचार सारथी पोर्टल है इस पोर्टल की सभी सेवाएं संचाल सारथी पोर्टल से जोड़ दी गई है। सभी उपभोक्ता अब संचार सारथी पोर्टल @tafcop.sancharsaathi.gov.in पर Tafcop की समस्त सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेगें। और ग्राहक अपने घर बैठे ही अपनी आईडी पर चल रही मोबाइल कनेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते है और अनचाहे मोबाइल कनेक्शन को बंद भी कर सकते है।

Find Lost Mobile Phone

tafcop.dgtelecom.gov.in Portal Details in Key Highlights

पोर्टल का नामTafcop Portal
शुरू किया गयाकेन्द्र सरकार द्वारा
मंत्रालयDepartment of Telecommunication, Ministry of Communications
लाभार्थीभारतीय दूरसंचार उपभोक्ता
उद्देश्यउपभोक्ताओं को अपनी आईडी पर जारी सिम की जानकारी उपलब्ध कराना और अनचाहे सिम को तत्काल बंद करने की सुविधा प्रदान करना।
पोर्टल की स्थितिचालू है।
वर्ष2024
पोर्टल पर आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://tafcop.sancharsaathi.gov.in/
Helpline Number14422

Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection Objective

The Department of Telecommunication (DoT) has created Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection to protect costumers from various fraudulent activities. This website will help to assist subscribers in determining the number of active mobile connections under their names. This portal will take proper actions against any spam and fraudulent activity. However, the major responsibility for handling the Client Acquisition form rests with the service provider CAF.

My Scheme Portal

Tafcop Portal के लाभ

  • भारत सरकार द्वारा संचार सारथी पोर्टल को लॉन्च किया गया है।
  • इस पोर्टल का संचालन भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा किया जाता है।
  • उपभोक्ता इस पोर्टल पर जान सकते है कि उनके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल सिम एक्टिव है।
  • अगर आपकी आईडी पर कोई अन्य व्यक्ति सिम उपयोग कर रहा है या गड़बड़ी कर रहा है तो उस नम्बर को तत्काल बंद भी कर सकते है।
  • जिन ग्राहको के पास 9 से अधिक सिम कार्ड है तो उनको एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी।
  • ताकि आप उपयोग न होने वाले नम्बर को पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाकर बंद कर सके।
  • इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ केवल भारतीय दूरसंचार उपभोक्ता ही प्राप्त कर सकेगें।

नए मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए सत्यापन के दिशा निर्देश

इस पत्र मे WP (C) संख्या 285/2010 मे भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले और DOT (Tafcop) मे एक संयुक्त विशेषज्ञ समिति की सिफारिशो के आधार पर नए मोबाइल ग्राहको के आवश्यक सत्यापन के सम्बन्ध मे अंतिम निर्देश शामिल है आप ट्राई पोर्टल का उपयोग करके इन निर्देशो को देख सकते है।

  • सिम बिक्री केन्द्र मे जमा करते समय सीएएफ फॉर्म के साथ एक फोटो, पहचान का प्रमाण पत्र (POI) और पते का प्रमाण पत्र (POA) शामिल किया जाना चाहिए।
  • लेनदेन स्वीकार करने के लिए ग्राहक का नाम, जारी करने की तिथि, उनका सेल नम्बर, POI और POA और POS स्टैम्प प्रदान करे।
  • फॉर्म की फोटो की तुलना वास्तविक पहचान और पते के प्रमाण दस्तावेजो से करते समय सिम बिक्री केन्द्र प्रतिनिधि यह सत्यापित करेगा कि ग्राहक की फोटो फाइल पर मौजूद फोटो से मेल खाती है।
  • लाइसेंस जारी करने वाले नेटवर्क कर्मचारी द्वारा डेटाबेस मे भी सभी क्लाइंट डेटा को अपडेट करने और और यह इंगित करने के बाद की सभी दस्तावेजो की समीक्षा की गई है और उन्हें वहा गया है नया सिम सक्षम हो जाएगा।
  • बिक्री स्थल पर कम करने वाले कर्मचारी को डेटाबेस मे मोबाइल सिम की ब्रिकी और कमीशनिंग की तिथि दर्ज करने के अलावा ग्राहक के हस्ताक्षर को सत्यापित करना होगा।
  • एक बार जब आप अपना मोबाइल नम्बर सक्रिय कर लेते है तो टेली सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक ग्राहक सेवा को फोन पर अपना पता और पहचान का प्रमाण पत्र दे।
  • कृपया ध्यान रखें कि सक्रिय सिम कार्ड बेचने पर सिम बंद हो जाएगी और 50000 रूपेय का जुर्माना लगेगा।
  • प्रीपेट से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्रीपेड मे कनवर्ट करते समय दिशा निर्देशो का पालन करे।
  • चूकिं ओपीएफ स्टाफ यह सत्यापित करेगा कि प्रदान किए गए सहायक दस्तावेज़ के आधार पर सभी डेटा स्टीक और वैध है सुनिश्चित करे कि सीएएफ फॉर्म त्रुटि मुक्त है। क्योंकि नेटवर्क प्रदाता इसके लिए जिम्मेदार नही होगा।
पात्रता
  • इस पोर्टल पर अप्लाई करने के लिए आपको भारत का निवासी होना अनिवार्य है|
आवश्यक दस्तावेज़
  • आधार कार्ड।
  • सक्रिय मोबाइल नम्बर जो आधार कार्ड से लिकं हो।

Aaple Sarkar portal

Tafcop Portal पर ACTIVE SIM Status चैक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको संचार सारथी पोर्टल की Official Website पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपके समक्ष Logging in using your mobile number का पेज खुलेगा।
img-2
  • जिसमे आपको अपना Active Mobile Number दर्ज करना है।
  • अब आपको Capcha code दर्ज करके Validate Capcha पर क्लिक करना है।
  • OTP Verify करने के बाद आगे बढ़ना है।
  • अब आपके सामने एक्टिव मोबाइल नम्बर की लिस्ट आ जाएगी।
  • इस लिस्ट मे से अगर कोई नम्बर आपका नही है तो आप उस नम्बर को सलेक्ट करके Not My Number पर टिक करके Report पर क्लिक करके उस नम्बर को बंद कर सकते है।
  • प्रत्येक मोबाइल नम्बर के आगे (जो आपके लिए आवश्यक हो) Not My Number, Not Required या Required मे से एक को चुनना है।
  • Tafcop Report Status जानने के लिए आपको आपको एक Reference Number प्राप्त होगा जिसे आपको भविष्य मे सिम की स्थिति का पता लगाने के लिए अपने पास सुरक्षित रखना है। जिससे द्वारा आप अपने सिम की स्थिति का पता कर सकते है।

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Tafcop पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके वेलिडेट कैप्चा पर क्लिक करना है।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपको आगे बढ़ना है।
  • अंत मे आपको लॉगिन करने के लिए Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेगें।

आपका मोबाइल नम्बर आपके आधार कार्ड से लिंक है या नही जांचने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले संचार सारथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नम्बर और मोबाइल नम्बर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अगर आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक है तो आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा अपने मोबाइल नम्बर की पुष्टि करने के लिए प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना होगा।
  • अगर आपका मोबाइल नम्बर आपके आधार कार्ड से लिंक नही है तो आपको अधिसूचना प्राप्त होगी। कि आपका मोबाइल नम्बर हमारे रिकॉर्ड मे दर्ज नही है।
  • इस प्रकार आप जांच सकते है कि आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक है या नही।

मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार सुधार केन्द्र पर जाना है।
  • वहा पर जाने के बाद आपको आधार अपडेट/आधार सुधार फॉर्म प्राप्त करना है।
  • आप यह फॉर्म UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है।
  • अब आपको आवश्यक विवरण के साथ फॉर्म भरना है और अपने आधार कार्ड की एक प्रति और एक चित्र आईडी (पासपोर्ट, पैन कार्ड, पहचान पत्र) आदि संलग्न करना है।
  • आधार केन्द्र पर फॉर्म पूरा करे ताकि आपकी बायोमैट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी सत्यापित की जा सके।
  • अब आपको एक पावती पर्ची दी जाएगी जिसके कुछ दिनो के बाद आपको मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
  • वैकल्पिक तौर पर दूरसंचार सेवा प्रदाता के स्टोर पर अपना आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर लेकर जाना है।
  • वहा पर आपको अपना मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड प्रदान करना है और बायोमैट्रिक का उपयोग करके स्वंय को प्रमाणित करना है।
  • एक बार सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा जिसे प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आपको सबमिट करना होगा।
FAQ, s
Tafcop Portal किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?

भारतीय दूरसंचालच विभाग द्वारा Tafcop Portal को लॉन्च किया गया है।

Tafcop Portal क्या है?

Tafcop Portal को अब संचार सारथी पोर्टल के नाम से भी जाना है। इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता यह जानकारी प्राप्त कर सकते है कि उनकी आईडी पर कितने सिम जारी है और कुछ गड़बड़ी होने पर उन्हें तत्काल बंद भी कर सकते है।

संचार सारथी पोर्टल का लाभ किसे प्राप्त होगा?

इस पोर्टल का लाभ भारतीय दूरसंचार उपभोक्ताओं को प्राप्त होगा।

संचार सारथी पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

संचार सारथी पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ है।

Leave a Comment