Jharkhand Petrol Subsidy Yojana: आप सभी जानते हैं कि दिन ब दिन महंगाई कितनी बढ़ रही है। एक आम आदमी के लिए इस महंगाई में जीना बहुत मुश्किल हो गया है। इस देश के लोगों को महंगाई से राहत दिलवाने के लिए भारत सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन करती है। इन सभी योजनाओं का संचालन कर सरकार आम आदमी की जिंदगी बेहतर बनाना चाहती है। आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे जो झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का नाम झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना है। झारखण्ड सरकार इस योजना के तहत पेट्रोल के दामों पर सब्सिडी की सुविधा प्रदान करेगी।
यदि आप भी झारखण्ड राज्य के नागरिक हैं और पेट्रोल के दामों पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के द्वारा Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2024के बारे में बताएंगे, इस योजना के मुख्य विचार, उद्देश्य,लाभ और विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। कृपया आप हमारे इस लेख को पूरा एवं ध्यानपूर्वक पढें।
झारखंड में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना
Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2024
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार झारखण्ड में पेट्रोल के दामों पर सब्सिडी प्रदान करेगी। सरकार इस योजना के तहत नागरिकों को दो पहिया वाहनों पर पेट्रोल डालने पर सब्सिडी प्रदान करेगी। इस योजना के तहत पेट्रोल पर 25 रुपये की प्रति लीटर पर छूट प्राप्त होगी। व्यक्ति इस योजना के तहत एक माह में केवल 10 लीटर तक ही पेट्रोल पर सब्सिडी प्राप्त कर सकता हैं। कुल मिलाकर हर माह 250 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस धनराशि को डायरेक्ट लाभार्थियों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा। अब तक 1,04,000 नागरिकों ने इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें से 72,894 नागरिकों का रजिस्ट्रेशन स्वीकृत किया गया है।
झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के मुख्य विचार
योजना का नाम | झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | झारखण्ड सरकार द्वारा |
किसके द्वारा पेश की गई | झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा |
लाभार्थी | झारखण्ड के नागरिक |
उद्देश्य | पेट्रोल पर सब्सिडी प्राप्त करना |
लाभ | एक माह में 250 रुपये की सब्सिडी |
साल | 2024 |
राज्य | झारखण्ड |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jsfss.jharkhand.gov.in/ |
झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2024 का उद्देश्य
झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का उद्देश्य नागरिकों को देश में बढ़ रही महंगाई से राहत दिलवाना है। आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण आम आदमी अपने जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड सरकार ने इस योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना के माध्यम से 10 लीटर पेट्रोल पर एक माह में 250 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसे सरकार लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर करेगी। सरकार इस योजना के तहत केवल दो पहिया वाहनों पर पेट्रोल डलवाने पर ही सब्सिडी प्रदान करेगी।
पेट्रोल सब्सिडी मोबाइल ऐप
झारखण्ड सरकार ने इस योजना को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए मोबाइल ऐप को भी लॉन्च किया। नागरिकों को इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद अपने वाहन का वेरिफिकेशन परिवहन अधिकारी के द्वारा कराना होगा। इस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी की राशि प्राप्त होगी। आप इस योजना का आवेदन घर बैठे सीएम सपोर्ट ऐप से कर सकते हैं। आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने या दफ्तरों के बाहर लंबी कतारों में खड़े होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी सीएम सपोर्ट एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
Jharkhand Petrol Subsidy Yojana के लाभ और विशेषताएं
- झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है।
- सरकार ने इस योजना की घोषणा 26 जनवरी 2023 को की थी।
- Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2024 के अंतर्गत सरकार झारखण्ड में पेट्रोल के दामों पर सब्सिडी प्रदान करेगी।
- सरकार इस योजना के तहत नागरिकों को दो पहिया वाहनों पर पेट्रोल डालने पर सब्सिडी प्रदान करेगी।
- Jharkhand Petrol Subsidy Yojana के तहत पेट्रोल पर 25 रुपये की प्रति लीटर पर छूट प्राप्त होगी।
- व्यक्ति इस योजना के तहत एक माह में केवल 10 लीटर तक ही पेट्रोल पर सब्सिडी प्राप्त कर सकता हैं।
- कुल मिलाकर हर माह 250 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का उद्देश्य नागरिकों को देश में बढ़ रही महंगाई से राहत दिलवाना है।
- इस धनराशि को डायरेक्ट लाभार्थियों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा।
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस योजना से राहत प्राप्त होगी।
- अब तक 1,04,000 नागरिकों ने इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
- जिसमें से 72,894 नागरिकों का रजिस्ट्रेशन स्वीकृत किया गया है।
- सरकार लगभग 20 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त करवाएगी।
झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए पात्रता मापदंड
- जो भी आवेदक इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है वह झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- Jharkhand Petrol Subsidy Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
- लाभार्थी के पास इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड मे उसके सभी परिवार के सदस्यों का आधार नंबर दर्ज होना चाहिए।
- आवेदक के राशन कार्ड से उसके सभी परिवार के सदस्यों के आधार नंबर लिंक होने अनिवार्य है।
- जिस आवेदक के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का राशन कार्ड है वह भी इस योजना के लिए पात्र हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- टू व्हीलर रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट
- टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
Jharkhand Petrol Subsidy Yojana के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम, झारखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jsfss.jharkhand.gov.in/ या सीएम सपोर्ट एप पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर आपको झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसपर आपको अपना राशन कार्ड एवं आधार नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें।
- अब आपको Log In करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने सभी परिवार के सदस्यों के नाम को भरना होगा।
- अब अगले पेज पर अपनी गाड़ी का नंबर एवं ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर दर्ज करें।
- फिर Submit के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपकी झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त हुई।
झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का आवेदन स्टेटस देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम, झारखण्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर आपको “Check Application Status” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसपर आपको अपना राशन कार्ड नंबर या ऐक्नॉलेज्मेन्ट नंबर दर्ज करना होगा।
- फिर आपको स्थिति जांचे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपने आवेदन का महीना चुनना होगा और खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपकी आवेदन की स्थिति खुल जाएगी।
सीएम सपोर्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- वहाँ पर सर्च बार में आपको ‘CM Support App’ लिखना होगा और सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसपर आपको ‘INSTALL’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके मोबाइल फ़ोन में App ‘INSTALL’ हो जाएगा।
FAQ,s
पेट्रोल सब्सिडी योजना झारखण्ड में शुरू की गई है।
इस योजना का उद्देश्य झारखण्ड के नागरिकों को पेट्रोल के बढ़ते दामों से राहत दिलवाना है।
Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2023 के तहत एक माह में 10 लीटर तक पेट्रोल पर सब्सिडी प्रदान होगी।
Leave a Reply