Har Hith Store Yojana:- राज्य में उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा हरियाणा हर हर योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को अपना खुद का स्टोर खोलने के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से हरियाणा हर हित स्टोर योजना 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जैसे उद्देश्य, लाभ, पात्रता, विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया आदि स्पष्ट करने जा रहे हैं। Haryana Har Hith Store Yojana इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस लेख को अंतर।
Haryana Har Hith Store Yojana 2023
इस योजना की शुरूआत हरित कृषि उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा राज्य के लोगों को स्टोर की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए की गई है। इस योजना के तहत एग्रो स्टील स्टोर खोलने के लिए लोगों को कौशल प्रशिक्षण आईटी समर्थन लॉजिस्टिक सेवा उत्पादों की खरीद एवं अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही साथ सरकार द्वारा 2000 खाद्य पदार्थ व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू देखभाल उत्पादक भी आरंभ किए जाएंगे। बताया गया है कि Haryana Har Hith Store Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 1500 एवं शहरी क्षेत्र में लगभग 500 स्टोर खोले जाएंगे। इस योजना को आरंभ करने का मुख्य लक्ष्य है कि उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा एवं रोजगार के विभिन्न अवसर पैदा होंगे।
- इस योजना के तहत सहकारी समितियों को मार्केट तक पहुंचाने का उद्देश्य है।
- हरियाणा स्टेट में टोटल 2000 रिटेल आउटलेट हरियाणा हर हित स्टोर योजना के तहत ओपन होंगे।
- इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के शहर और गांव को टारगेट किया जाएगा।
- एक जगह पर 200 से भी ज्यादा प्रोडक्ट सेलिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।
हरियाणा हर हित स्टोर योजना के मुख्य तथ्य
इस योजना के तहत मुख्य तथ्य कुछ इस प्रकार हैं:-
योजना का नाम | Haryana Har Hith Store Yojana 2023 |
किसके द्वारा शुरू की गई | मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा शुरू की गई |
योजना का उद्देश्य | रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करना |
योजना का लाभ | इस योजना से लोगों को बहुत लाभ प्राप्त होगा |
योजना के लाभार्थी | हरियाणा के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आयु सीमा | 18-35 वर्ष |
मुख्यालय का पता | हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बे नं. 15-20, सेक्टर-4, पंचकुला ( हरियाणा ) – 134112 |
फोन नंबर | 9517 9517 11 |
अधिकारिक वेबसाइट | harhith.com |
Haryana Har Hith Store Yojana का मुख्य उद्देश्य
इस योजना मुख्य उद्देश्य उत्पादन की समता में वृद्धि करना है। सरकार के द्वारा इस योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य रोज़गार के अवसरों को बढ़ावा दिया जाए। इस योजना के माध्यम से ग्रहोंको को भी उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त होंगे। हरयाणा हर हित स्टोर योजना के माध्यम से सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, स्टार्टअप, एफपीओ एवं स्वयं सहायक समहू को एक मज़बूती प्राप्त होगी। हरियाणा हर हित स्टोर योजना के अंतर्गत समिति बाजार तक पहुंच पायेगा। इस योजना के माद्यम हरयाणा के बेरोज़गार नागरिको की दर में कमी आएगी।
- इस योजना के तहत सहकारी समितियों को मार्केट तक पहुंचाने का उद्देश्य है।
- छोटे, लघु और मीडियम साइज के उद्योगों, एफपीओ और स्वयं सहायता ग्रुप को हरियाणा में मजबूती प्रदान करना।
- सही दाम पर अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट को उपलब्ध करवाना।
- Har Hith Store के अंतर्गत व्यवसायिक स्किल्स की ट्रेनिंग और उसका विकास करने का लक्ष्य है।
- हरियाणा में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करना भी इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।
हरियाणा हर हित स्टोर योजना फ्रेंचाइजी पार्टनर को मिलने वाले लाभ
फ्रेंचाइजी पार्टनर का मार्जिन
स्टोर खोलने के बाद फ्रेंचाइजी पार्टनर को 10% मार्जिन प्रदान की जाएगी। अगर प्रतिमाह फ्रेंचाइजी पार्टनर ने 150000 रुपये की बिक्री की तो उसे 15000 रुपये की धनराशि प्राप्त होगी। बिक्री करने के लिए मिश्रण में राष्ट्रीय ब्रांडों की 40% की हिस्सेदारी का होना जरुरी है। आवेदक के द्वारा ली गई फ्रेंचाइजी बिक्री पर मार्जिन को बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर के द्वारा इस योजना में छूट प्रदान की जा सकती है।
आईटी सपोर्ट
अगर आवेदक ₹100000 रुपए 5 वर्षों के लिए आउटलेट संगत सॉफ्टवेयर के साथ डिस्प्ले, हैंड हेल्ड पीओएस मशीन प्रदान करने के लिए प्रति आउट लेट लेने में निवेश करता है तो Pos Machine प्राप्त करने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर द्वारा 500 रुपये प्रतिमाह या फिर एकमुश्त 30000 रूपये की धनराशि का भुक्तान किया जायेगा।
ब्रांडिंग, विज्ञापन तथा डिजिटल मार्केटिंग सुपोर्ट:
इस योजना के अंतर्गत HAICL द्वारा विज्ञापनों के लिए लीफलेट, डांगलर्स, पोस्टर जैसी प्रचार सामग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही ब्रांड का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन प्रदान किये जायेंगे।
लोन सहायता
इस योजन के अंतर्गत आवेदक को बैंक की सभी सूचीबद्ध प्रदान की जाएगी जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से लोन को प्राप्त किया जा सकता है। लोन लेने के लिए आवेदक को बैंक के द्वारा दी गई सभी निर्धारित मंडनको को पूरा करना होगा। जो भी आवेदक बैंक के मण्डनको को पूरा नहीं करेंगे उनको किसी प्रकार की भी फ्रेंचाइजी प्रदान नहीं की जाएगी।
लॉजिस्टिक सुविधा
इन सभी सुविधाओं के साथ-साथ फ्रेंचाइजी पार्टनर को लॉजिस्टिक सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जिसके माध्यम से ग्राहकों के डोर स्टेप के माध्यम से डिलीवरी की जाएगी। ग्राहक की यह डिलीवरी 48 से 72 घंटे के बीच प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत आप भी आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा
इस योजना के माध्यम से स्टोर पार्टनर को इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा प्रदान की जाएगी। आवेदक के सभी आउट लेट 200 वर्ग फुट के लिए 12 वॉल रैंक, 1 गंडोला, 1 ग्लो साइन बोर्ड और 1 कैश काउंटर उपलब्ध किया जायेगा। इन सब की कीमत ₹75000 से लेकर ₹100000 तक की होगी।
Har Hith Store Yojana के तहत उत्पादक की सूची
इस योजना के तहत निम्नलिखित उत्पादकों को शामिल किया जाएगा:-
- खाद धन, तेल और मसाले
- स्नैक्स और प्रोसेस्ड फूड
- बेकरी , केक और डेयरी
- पेय पदार्थ
- दैनिक उपयोग के घरेलू उत्पाद
- नागरिक उपयोग के उत्पाद
नियुंतम स्टॉक ऑर्डर मूल्य
- ग्रामीण फ्रेंचाइजी: ₹10000
- छोटी शहरी फ्रेंचाइजी: ₹10000
- बड़ी शहरी फ्रेंचाइजी: ₹25000
हर हित स्टोर योजना के तहत पूर्ण निर्माण दुकानों का कुल निवेश
निवेश का विवरण | ग्रामीण क्षेत्र | लघु शहरी क्षेत्र | बड़ा शहरी क्षेत्र |
वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि | ₹10000 | ₹25000 | ₹50000 |
व्यापार सहायता शुल्क | ₹30000 | ₹30000 | ₹30000 |
स्टॉक भरना | ₹200000 | ₹500000 से लेकर ₹900000 | 18 लाख रुपए से 2000000 रुपए |
स्टोर पिक्चर | ₹75000 से लेकर ₹100000 | ₹300000 से लेकर ₹400000 | ₹600000 से ₹800000 |
कुल निवेश | 3.15-3.40 लाख | 8.55-13.55 लाख | 24.80-28.80 लाख |
हरियाणा हर हित स्टोर योजना मैं फैब्रिकेटेड दुकानों की कुल निवेश राशि
निवेश का विवरण | राशि |
वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि | ₹10000 |
व्यापार सहायता शुल्क | 30000 रुपए |
स्टॉक भरना | ₹200000 |
स्टोर पिक्चर | ₹75000 से लेकर ₹100000 |
फैब्रिकेटेड दुकान+ स्टोर फिशर | 4 से 5 लाख रुपए |
कुल निवेश | 6.40-7.40 लाख |
Product list of Har Hith Store Yojana
इसी योजना के अंतर्गत हरियाणा हर हिट स्टोर में प्रोडक्ट लिस्ट कुछ इस प्रकार दे रखी :-
भोजन, अनाज, तेल और मसाले
- सूखे मेवे
- अनाज और अनाज उत्पाद
- मसाले साबुत
- मसाला पाउडर
- दाल
- मैदा और मैदा का मिश्रण
- खाने योग्य तेल
- नमक और स्वीटनर
सांप और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ
- पैकेज फूड
- नमकीन और चिप्स
- बना हुआ खाना
बेकरी, केक और डेयरी उत्पाद
- चॉकलेट
- बिस्कुट
घर की देखभाल
- पूजा सामग्री
- धोबीघर
- ज़मीन साफ करने वाला
- बर्तन साफ करने वाले
- अन्य
व्यक्तिगत देखभाल
- बालों की देखभाल
- पुरुषों की देखभाल
- शरीर की देखभाल
- मुंह की देखभाल
- ओटीसी/फार्मा
हरियाणा हर हित स्टोर योजना के लाभ
इस योजना के निम्नलिखित लाभ दे रखे हैं :-
- इस योजना के माध्यम से हरयाणा की उद्यमी को बढ़ावा मिलेगा।
- हरयाणा के नागरिको को इस स्टोर खोलने के लिए किसी भी प्रकार की न कोई रॉयल्टी ना कोई फ्रेंचाइजी फीस देनी होगी।
- बिक्री औसतन 10% मार्जिन प्राप्र्त होगा।
- हरियाणा हर हित स्टोर योजना के तहत डोर स्टेप डिलीवरी भी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना का इस्तेमाल बैंक से लोन लेने के लिए भी किया जा सकता है।
- इस योजना के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पाद ग्राहक प्राप्त होंगे।
- आईटी और स्टोर ब्रांडिंग में भी सहयता प्रदान की जाएगी।
- योजना के माध्यम से मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग समर्थन भी किये जायेंगे।
- इस स्टोर पर ग्राहकों को अधिक ऑफर प्रदान किये जायेंगे।
- गरीब युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के द्वारा लोन मुहैया कराया जाएगा।
- बिक्री पर युवाओं के लिए 10% मार्जिन निर्धारित किया गया है, जिससे वे प्रतिमाह ₹15000 तक कमा सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत 5000 स्टोर खोले जाएंगे।
- Haryana Har Hith Store Yojana के अंतर्गत स्टोर को उच्च सुविधा से लैस किया जाएगा।
- स्टोर से डोर स्टेप डिलीवरी, स्टोर ब्रांडिंग व अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा।
- युवाओं को प्रशिक्षण और व्यवसाय कौशल विकास भी सिखाया जाएगा।
- स्टोर्स के द्वारा सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पाद ग्राहकों तक पहुंचाए जाएंगे।
- समय-समय पर ग्राहकों के लिए स्टोर पर आकर्षक ऑफर एवं छूट भी दी जाएगी, जिससे फ्रेंचाइजी पार्टनर की बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी।
Benefits of Har Hith Store Yojana
इस योजना के निम्नलिखित विशेषताएं इस प्रकार दे रखी है:-
- Har Hith Store Yojana योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- इससे Haryana State की बेरोजगारी दर कम होगी।
- हरियाणा हर हित स्टोर योजना से उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
- फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने के लिए युवा को बिना गारंटी के लोन भी आसानी से उपलब्ध करवाया जाएगा।
- गरीब युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के द्वारा लोन मुहैया कराया जाएगा।
- बिक्री पर युवाओं के लिए 10% मार्जिन निर्धारित किया गया है, जिससे वे प्रतिमाह ₹15000 तक कमा सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत 5000 स्टोर खोले जाएंगे।
- हर हित स्टोर योजना हरियाणा के अंतर्गत स्टोर को उच्च सुविधा से लैस किया जाएगा।
- स्टोर से डोर स्टेप डिलीवरी, स्टोर ब्रांडिंग व अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा।
- युवाओं को प्रशिक्षण और व्यवसाय कौशल विकास भी सिखाया जाएगा।
- गांव तथा शहर दोनों क्षेत्रों के युवा इस योजना के माध्यम से स्टोर खोल सकते हैं।
- शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी Har Hith Store Yojana के माध्यम से स्टोर खोले जाएंगे।
हरियाणा हर हित स्टोर योजना की पात्रता
इस योजना के तहत आवेदन के लिए पात्रता कुछ इस प्रकार है:-
- उम्मीदवारों को हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के अंतर्गत अगर आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष है तो उसे प्राथिमिकता प्रदान की जाएगी।
- आवेदक को इस योजना में आवेदन करने के लिए मिनियम आयु 50 वर्ष है।
- आवेदक कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय आवेदक को ना कभी दोषी ठहराया गया हो और न ही किसी प्रकार की अपराधी मामला दर्ज हुआ हो।
- आवेदक का किसी प्रकार से सरकारी परियोजनाओं में किसी प्रकार का देनदारी शेष ना हो।
- जहा की फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई किया है आवेदक उसी गॉव या वार्ड में निवासी होना चाहिए।
- इस स्टोर को खोलने के लिए आवेदक की दूकान ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए।
- योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 200 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिए, छोटे शहरी क्षेत्र में 200 से 800 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिए एवं बड़े शहरी क्षेत्र में 800 से ज्यादा वर्क फूट की दूकान आवेदक के पास होनी चाहिए।
Important Documents
हरियाणा हर हित स्टोर योजना के तहत महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार:-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आईटीआर भरना
- दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान लाइसेंस
- बिजली मीटर कनेक्शन
- व्यापार लाइसेंस
- ईमेल आईडी
- चार रंगीन फोटोग्राफ
- जमीन से संबंधित दस्तावेज
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- जीएसटी लाइसेंस
- फोन नंबर
- जीएसटी सं। (यदि वार्षिक कारोबार 40 लाख से अधिक है तो आवश्यक है
Haryana Har Hith Store Yojana 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है:-
- आवेदन करने हेतु आपको हर हित स्टोर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना आवेदन करवा सकते हैं।
- इसके बाद आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इस स्क्रीन पर पूछी गए सभी जानकारी दर्ज करनी होंगी जैसे परिवार आईडी, आधार कार्ड में नाम, मोबाइल नंबर ,ईमेल पता जिला आदि।
- इसके पश्चात आपको जनरेट ओटीपी विकल्प पर क्लिक करना है और आपको ओटीपी के साथ एक एसएमएस मिलेगा
- दिए गए स्थान में ओटीपी दर्ज करें और सत्यापित विकल्प दबाएं
- इससे कंप्यूटर स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा
- अभी जानकारी दर्ज करें, और अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन जमा करें।
- आगे उपयोग के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास अवश्य रखें।
लोगिन करने की प्रक्रिया
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी लॉगइन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-
- लॉग इन करने हेतु आपको हर हित की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज प्रदर्शित होगा।
- इसके बाद आपको लॉगिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित किया जाएगा।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी जनरेट करें।
- इन सबके बाद ओटीपी को दर्ज करें।
- अब आप के बाद स्क्रीन पर लॉगइनफॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- इन सब के बाद सभी विवरण दर्ज करें और लॉगिन करें।
फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया
वह सभी व्यक्ति जो फीडबैक दर्ज करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है
- फीडबैक दर्ज करने हेतु आपको हर हित स्टोर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- आपको इस पर Help/Feedback पर क्लिक करना होगा और फिर आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा।
- इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपको सभी जानकारी दर्ज करनी है जैसे कि नाम, फोन, नंबर, ईमेल, आईडी, विषय, अपना संदेश ।
- उम्मीदवार फॉर्म जमा करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप हरियाणा हर हिट स्टोर योजना में आवेदन कर सकते हैं।
Contact Information
इस योजना का पता फोन नंबर और ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार दे रखी है:-
- मुख्य कार्यालय : हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बे नं. 15-20, सेक्टर-4, पंचकुला ( हरियाणा ) – 134112
- ईमेल: harhithretail@gmail.com
- फ़ोन नंबर: 9517 9517 11
Leave a Reply