EWS Scholarship Yojana 2024:- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप योजना है। इस योजना के माध्यम से उन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिन्होंने इस साल दसवीं कक्षा पास की है। योजना के तहत केवल वही अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का आर्थिक रूप से पिछले वर्ग के तहत सर्टिफिकेट बना हुआ है। या जो इस श्रेणी में आते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जैसे- EWS Scholarship Yojana क्या है, योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि। तो आप सबसे निवेदन है। कि आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।
Table of Contents
EWS Scholarship Yojana 2024
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना के तहत सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं की सहायता के लिए इस विशेष छात्रवृत्ति एवं अनुदान योजना का शुभारंभ किया गया है। माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। राजस्थान बोर्ड माध्यमिक परीक्षा में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को कक्षा 10 वीं में 80% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। EWS Scholarship Yojana के लिए केवल वही अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का आर्थिक रूप से पिछले वर्ग के तहत सर्टिफिकेट बना हुआ है। स्कॉलरशिप प्राप्त करने लिए विद्यार्थियों को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। EWS Scholarship के ऑनलाइन आवेदन अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। जिस की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।
EWS Scholarship Yojana 2024 Key Highlights
योजना का नाम | EWS Scholarship Yojana |
शुरुआत की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान के आर्थिक कमजोर वर्ग के छात्र |
उद्देश्य | छात्रवृत्ति प्रदान करना |
साल | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
राज्य | राजस्थान |
EWS Scholarship Yojana 2024 का उद्देश्य
ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सहायता के लिए विशेष छात्रवृत्ति एवं अनुदान प्रदान करना है। राजस्थान बोर्ड माध्यमिक परीक्षा में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को कक्षा 10वीं में 80% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। ताकि विद्यार्थी कक्षा 11वीं और 12वीं में भी नियमित रूप से अध्ययन कर सके। विद्यार्थियों में आगे पढ़ने की उत्सुकता बढ़ेगी। वह अपने भविष्य में कुछ बन सकेंगे। अब विद्यार्थियों को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में नही छोड़नी पड़ेगी।
स्कॉलरशिप योजना के तहत मिलने वाली राशि
ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप योजना 2024 के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति निम्न प्रकार है-
- प्रवेशिका उत्तर परीक्षा छात्रवृत्ति: 100/- रूपये प्रतिमाह 2 शिक्षण सत्र के लिए (एक शिक्षण सत्र=10 माह)
- सेकेंडरी स्कूल परीक्षा उत्तर छात्रवृत्ति: 100/- रूपये प्रतिमाह 2 शिक्षण सत्र के लिए (एक शिक्षण सत्र=10 माह)
EWS Scholarship Yojana के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
- ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना के तहत 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- EWS Scholarship Yojana के अंतर्गत कक्षा 11वीं और 12वीं में नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति मिलेगी।
- छात्र छात्राओं को Scholarship इसी शर्त पर प्रदान की जाएगी कि वह किसी मान्यता प्राप्त संस्थाओं में आगे भी अध्ययन कर रहे हो।
- इस योजना के तहत अगर कोई विद्यार्थी बीच में ही अध्ययन छोड़ देता है। तो अध्ययन छोड़ने की तिथि के पश्चात छात्रवृत्ति देना बंद कर दी जाएगी।
- छात्रवृत्ति का भुगतान सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में किया जाएगा।
- छात्र छात्राओं को अपने आवेदन पत्र में अपने बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर IFSC कोड, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
- इस योजना में राजस्थान बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं में प्रविष्ट कैटेगरी 1 के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।
- छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा निर्देशित सक्षम अधिकारी से ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र प्रमाणित करवाकर प्रपत्र के साथ संलग्न करना होगा।
- इस योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक पिछड़े वर्ग संबंधी नियम प्रभावी रहेगी।
- छात्रवृत्ति का प्रपत्र एवं आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
- इस योजना के तहत विद्यार्थियों का चुनाव संवीक्षा के उपरांत अंतिम परिणाम के आधार पर किया जाएगा।
ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता
- ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप योजना के तहत विद्यार्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- राजस्थान माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े छात्र पात्र होंगे।
- छात्रवृत्ति के लिए केवल आर्थिक पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी पात्र होंगे।
- सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र छात्राओं को कक्षा 10 में जिन्होंने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हो छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे।
EWS Scholarship Yojana आवश्यक दस्तावेज
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- फीस रसीद
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- निशक्तता प्रमाण पत्र
ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन EWS Scholarship Yojana के लिए स्कूलों के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
- इस योजना के तहत विद्यार्थियों को आवेदन फॉर्म स्कूल से ही प्राप्त होगा।
- स्कूल जाकर विद्यार्थियों को अपने स्कूल के संस्थान प्रधान से संपर्क करना होगा और वहां जाकर स्कॉलरशिप का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी भी संलग्न कर संबंधित प्रबंधक को जमा करनी होगी।