Yojana Labh

www.yojanalabh.com/

Ayushman Card Bimari List 2023: फ्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ₹ 5 लाख वाली किन बिमाराीयों का होता है ईलाज, जाने

Ayushman Card Bimari List:- केन्द्र सरकार द्वारा देश के नागरिको को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इस आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नागरिको को निशुल्क इलाज के लिए 5 लाख रूपेय तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक अपनी बिमारी का इलाज करा सकें। आज हम अपने इस आर्टिकल मे सभी आयुष्मान कार्ड धारको को जानकारी देने जा रहे है कि आयुष्मान कार्ड से कौन कौन सी बीमारी का ईलाज हो सकता है। अगर आपका भी आयुष्मान कार्ड बना हुआ है। और भी आयुष्मान कार्ड बिमारी लिस्ट देखना चाहते है। तो इस आर्टिकल को विस्तारपूर्वक अन्त तक अवश्य पढ़े।



Ayushman Card Bimari List

Ayushman Card Bimari List 2023

केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड के अन्तर्गत कई प्रकार की गम्भीर बिमारी का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। और साथ ही अनेक प्रकार की मेडिकल सम्बन्धित सुविधाएं आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य पैकेज के अन्तर्गत दी जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कुल 1,578 बीमारियो का इलाज किया जाएगा। भारत सरकार की ओर से जारी Health Benefit Package की नई लिस्ट (HBP 2.0) इनके नामो से लिस्ट जारी कर दी गई है।

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड 

आयुष्मान कार्ड बिमारी लिस्ट के बारे मे जानकरी

स्वास्थ्य समस्या (Specialty) का प्रकारस्पेशलिटी मे शामिल ट्रीटमेंट पैकेजो की संख्याट्रीटमेंट पैकेंजो मे शामिल चिकित्सा प्रक्रिया की संख्या
मूत्र रोग से जुड़े इलाज (Urology)94143
कैंसर का ऑपरेशन (Surgical Oncology)76120
कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज (Radiation Oncology)1435
गम्भीर चोटो के कारण शरीर मे उत्पन्न हुई समस्याओं का इलाज (Polytrauma)1021
प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार संबंधी सर्जरी वाले इलाज (plastic & Reconstructive Surgery)812
छोटे बच्चों का ऑपरेशन (Pediatric surgery)1935
छोटे बच्चो से जुड़े इलाज (Pediatric Medical Management)4665
नाक, कान, गले से सम्बन्धित बिमारियो का इलाज (Otorhinolaryngology)3578
विकलागंता से जुड़ी समस्याओं का इलाज (Orthopedics)71132
मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी समस्याओं का इलाज (Oral and Maxillofacial Surgery)79
आंखो से जुड़ी समस्याओं का इलाज (Ophthalmology)4053
प्रसूति/प्रजनन अंगो से जुड़ी समस्याओं का इलाज (Obstetrics & Gynecology)5977
मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र जुड़ी समस्याओं का इलाज (Neurosurgery)5482
नवजात शिशुओ से जुड़ी बिमारियो का इलाज (Neo-natal care Package)1010
मानसिक विकारो से जुड़े इलाज (Mental Disorders)1010
कैंसर से जुड़े इलाज (Medical Oncology)71263
आंतरिक तंत्रिका विकिरण सम्बन्धित इलाज (Interventional Neuroradiology)1015
सामान्य ऑपरेशन वाले इलाज (General Surgery)98152
सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज (General Medicine)7698
आपातकालीन रूप पैकेज जिनमे 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत हो (Emergency Room Package)34
ह्रदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाज (Cardiothoracic & Vascular Surgery)34113
ह्रदय रोग से जुड़े इलाज (Cardiology)2026
जलने-कटने या घाव सम्बन्धित शारीरिक समस्याओं का इलाज (Burns Management)620
अन्य कोई रोग जो उपर्युक्त बताई गई Specialties मे शामिल नही है (Unspecified Surgical Package)11

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड

Health Benefit Package (HBP) 1.0

साल 2018 मे जब आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी तो उस समय कुल मिलाकर 1393 प्रकार की बिमारियो का इलाज किया जाता था। जिसे हेल्थ बेनिफिट पैकेज का नाम दिया गया था। उनको कुल 25 प्रकार की स्पेशलिटीज विभाग के अन्तर्गत रखा गया था। उन 1393 इलाज पैकेजो मे 1083 पैकेज सर्जरी सम्बन्धित थे। +309 पैकेज मेडिकल सम्बन्धित +1 पैकेज अन्य बिमारियो के लिए थे। पहली बार जारी की गई लिस्ट को ही HBP 1.0 से जाना जाता है।

Health Benefit Package (HBP) 2.0

आयुष्मान भारत योजना के दूसरे चरण की लिस्ट वर्ष 2020 मे जारी की गई है। जिसको और भी कई अनेको गम्भीर बिमारियो का इलाज हो सके। इसकी पूरी लिस्ट इसमे शामिल की गई है। इस लिस्ट मे कुल 1574 प्रकार के इलाज पैकेज शामिल है। जिनको कुल मिलाकर 24 प्रकार के स्पेशलिटीज विभागो के अन्तर्गत रखा गया है। इन्हें कुल 872 ट्रीटमेंट पैकेजो मे विभाजित किया गया है। जिसमे 872 ट्रीटमेंट पैकेज मे 612 पैकेज सर्जरी से और 260 पैकेज मेडिकल से जुड़े है। इन पैकेजो के तहत कुल 1574 प्रकार के Procedures रखे गए है। इन नई Health Benefit Packages सूची को ही संक्षेप मे HBP 2.0 कहा गया है।

इलाज़ के दौरान शामिल होने वाले खर्च

  • दवाओं पर हुआ खर्च।
  • जांच पर हुआ खर्च।
  • परामर्श पर हुआ खर्च।
  • इलाज (Procedure) पर हुआ खर्च।
  • नर्सिंग होम मे ठहरने का खर्च।
  • भोजन पर हुआ खर्च।

Ayushman Card App

Ayushman Card Bimari List PDF Download करने की प्रक्रिया

  • आयुष्मान योजना कार्ड मे शामिल बिमारियो की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुलकर आएगा।
Ayushman Card Bimari List
  • होम पेज पर आपको MENU के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको आयुष्मान कार्ड के अन्तर्गत 5 लाख तक का इलाज 1 साल मे बिल्कुल मुफ्त करा सकते है। मे दिखाई दे रहे “Health Benefit Package” पर क्लिक करना है।
Ayushman Card Bimari List
  • अब आपको Health Benefit Package 2.0 पर क्लिक करके PDF डाउनलोड कर सकते है।
  • इस प्रकार आप आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत शामिल बिमारियो की लिस्ट चेक कर सकते है।

FAQs

आयुष्मान कार्ड मे कितनी बिमारिया शामिल है?

आयुष्मान कार्ड के अन्तर्गत 1574 प्रकार की बिमारिया शामिल है।

Ayushman Card मे कितने रूपेय तक का इलाज फ्री करवा सकते है?

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 1 साल मे 5 लाख रूपेय तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त करवा सकते है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ayushman Card बनवाने के लिए आवेदक भारतीय मूल निवासी होना चाहिए और आवेदक का नाम 2011 की जनगणना सूची मे होना चाहिए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment