Yojana Labh

www.yojanalabh.com/

Namo Shetkari Yojana 2nd Installment Date & Amount

Namo Shetkari Yojana 2nd Installment:- महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना शुरू की गई है इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानो को सरकार द्वारा हर साल 6000 रूपेय की आर्थिक सहायता दी जाती है अब महाराष्ट्र सरकार की और से राज्य के किसानो को बड़ी खुशख़बरी दी गई है जिसमे नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान जो नमो शेतकरी योजना की दूसरी किस्ता का इंतेजार कर रहे है जल्दी ही 2000 रूपेय की अगली किस्त की राशी उनके बैंक खाते मे भेजी जाएगी।



नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना दूसरी किस्त को केन्द्र सरकारी की मंजूरी मिलने के बाद अब किसानो के बैंक खाते मे अगली किस्त जारी करने की तिथि आ चुकी है। अगर आप भी महाराष्ट्र के किसान है और इस योजना की दूसरी का इंतेजार कर रहे है तो इस आर्टिकल को अन्त तक अवश्य पढ़े क्योकिं अब हम आपको इस आर्टिकल मे बताने जा रहे है कि Namo Shetkari 2nd Installment कब जारी होगी?

Namo Shetkari Yojana 2nd Installment

Namo Shetkari Yojana 2nd Installment 2024

केन्द्रीय किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र के किसानो को हर साल 6000 रूपये की आर्थिक सहायता राशी दी जाती है महाराष्ट्र सरकार द्वारा नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की संचालन भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की भाति ही किया जाता है जो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना पूरे भारत देश के किसानो के लिए है जबकि नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना केवल महाराष्ट्रा के किसानो के लिए है। महाराष्ट्र राज्य के किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तरह ही नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रूपेय की आर्थिक सहायता का लाभ प्राप्त कर रहे है

जो तीन समान किस्तो मे हर चार महीने के अन्तराल से 2000 रूपेय की किस्तो मे दी जाती है और कुल मिलाकर राज्य के किसानो को वार्षिक 6000 रूपेय दिए जाते है राज्य मे इन दोनो योजनाओं के माध्यम से किसानो को वर्तमान मे सालाना 12000 रूपये मिल रहे है। नमो शेतकरी और पीएम किसान योजना राज्य मे आर्थिक समस्या का सामना कर रहे किसानो के लिए वरदान साबित हो रही है।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना

नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना दूसरी किस्त की सक्षिप्त जानकारी

आर्टिकलNamo Shetkari Yojana 2nd Installment
योजना का नामनमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना
आरम्भ की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यकिसानो को हर साल 6000 रूपेय की अर्थिक सहायता प्रदान करना।
किस्त जारी होने की अन्तिम तिथिफरवरी के अन्त तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइट https://nsmny.mahait.org

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि 1st Installment

आपको बता दे कि नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के तहत राज्य के किसानो को पहली किस्ता जारी 26 अक्टूबर 2023 को जारी कर दी गई है पहली किस्त की राशी 86 लाख किसानो के बैंक खाते मे भेजी गई है जो कि 1720 करोड़ रूपेय की पहली किस्त दीपावली के तोहफे के तौर पर किसानो के बैंक खातो मे महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई है यह योजना सीधे किसानो को बैंक खाते मे पर्याप्त आय प्रदान करती है ताकि किसान इस आर्थिक सहायता का लाभ प्राप्त कर वित्तीय संकट को कम कर सके।

नमो शेतकरी योजना पहली किस्त में चेक करें

Namo Shetkari 2nd Installment कब जारी होगी?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नमो शेतकरी योजना के अन्तर्गत पात्र किसानो को वार्षिक 6000 रूपेय की आर्थिक सहायता दी जाती है जो कि हर 4 महीने के अंतराल से 2000 रूपेय की किस्त के रूप मे दी जाती है इस योजना की पहली किस्त 26 अक्टूबर 2023 को जारी कर दी गई है इसी क्रम मे चार महीने के अंतराल पर फरवरी 2024 मे 2000 रूपेय की अगरी दूसरी किस्त जारी की जाएगी। अब तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त फरवरी के अन्त सप्ताह तक जारी की जा सकती है लाभार्थी किसान नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की किस्त आधिकारिक पोर्टल पर जाकर चेक की जा सकती है।

नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना दूसरी किस्त चैक करने की प्रक्रिया

Namo Shetkari Yojana 2nd Installment
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Beneficiaries Status के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप नमो शेतकरी योजना की दूसरी किस्त भुगतान की स्थिति चेक कर सकते है।
FAQs
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना को किस राज्य मे शुरू किया गया है?

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना को महाराष्ट्र राज्य मे शुरू किया गया है।

Namo Shetkari Yojana 2nd Installment कब जारी की गई है?

Namo Shetkari 2nd Installment 26 अक्टूबर 2023 को जारी कर दी गई है।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त कब आएगी?

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त फरवरी माह के अन्तिम सप्ताह मे आ सकती है।

Leave a Comment