Yojana Labh

www.yojanalabh.com/

दिल्ली मोहल्ला बस योजना: यात्रियों को मिलेगी घर तक ट्रांसपोर्ट की सुविधा

Delhi Mohalla Bus Yojana:- हाल ही मे दिल्ली सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए परिवहन की सुविधा और सरल बनाने के लिए एक योजना की शुरूआत की है जिसका नाम दिल्ली मोहल्ला बस योजना है। दिल्ली के वित्तमंत्री कैलाश गहलोत जी के द्वारा राज्य के बजट सत्र के दौरान इस योजना को आरम्भ करने की घोषणा की गई है। Delhi Mohalla Bus Yojana के तहत से दिल्ली राज्य की परिवहन सुविधा को और आसान व सुविधाजनक बनाया जाएगा। जिससे राज्य के समस्त नागरिक लाभान्वित हो सकेगें। और नागारिको को बेहतर बस सुविधा मिलने से सम्पूर्ण दिल्ली राज्य के हर एक मोहल्ले तक का सफर आसान होगा।



प्रिय मित्रो आज हम आपको इस आर्टिलक के माध्यम से दिल्ली मोहल्ला बस योजना से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराएगें। अगर आप भी दिल्ली राज्य से है। और मोहल्ला बस योजना के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अन्त तक अवश्य पढ़ना होगा।

Delhi Mohalla Bus Yojana 2023

Delhi Mohalla Bus Yojana 2023

दिल्ली मोहल्ला बस योजना को दिल्ली सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आरम्भ किया गया है। दिल्ली के वित्तमंत्री कैलाश गहलोत जी ने वर्ष 2023-24 के बजट सत्र के दौरान इस योजना के शुभारम्भ करने की घोषणा की है। Delhi Mohalla Bus Yojana के माध्यम से राज्य के प्रत्येक मोहल्ले परिवहन की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। मोहल्ला बस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार द्वारा छोटी छोटी बसो को संचालित किया जाएगा। जिससे कि आसानी से मोहल्ले मे बसो का आवागमन हो सके।

इन सभी बसो को ई मोहल्ला बस के नाम से जाना जाएगा। क्योकिं दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जाने वाली यह सभी बसे इलेक्ट्रिक होगीं। Mohalla Bus Yojana बस केवल 9 मीटर की होगी। जो आसानी से राज्य के सभी मोहल्लो से गुजर सकेगी। आमतौर पर सामान्य बसे 12 मीटर की होती है। मोहल्ला बस अधिक चौड़ी न होने के कारण आसानी से आपके मोहल्ले मे आ जा सकेगी। जिससे राज्य के सभी नागरिको का सफर आसान होगा।

Delhi Female Cab Drivers Scheme

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के बारे मे जानकारी

योजना का नामDelhi Mohalla Bus Yojana
आरम्भ की गईराज्य सरकार द्वारा।
राज्यदिल्ली।
वर्ष2023
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक।
उद्देश्यनागरिको को आवागमन हेतु परिवहन की सुविधा उनके घर तक सुनिश्चित करवाना।
हेल्पलाइन नम्बर1800 118181
ऑफिशियल वेबसाइटशीघ्र आरम्भ की जाएगी।

Delhi Mohalla Bus Yojana का उद्देश्य

दिल्ली सरकार द्वारा आरम्भ की गई दिल्ली मोहल्ला बस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागिरिको को आवागमन की सुविधा उनके घर तक उपलब्ध करवाना है। जिससे कि बिना किसी समस्या के आसानी से मोहल्लो मे रहने वाले दिल्लीवासियो को अपने घर के पास से ही परिवहन की सुविधा प्राप्त हो सके। अब दिल्ली के नागरिको को मुख्यमार्ग से घर तक आने के लिए अधिक दूरी तक पैदल भी नही चलना पड़ेगा। जिसमे उनके समय की बचत होगी। Delhi Mohalla Bus Yojana के तहत संचालित बस के माध्यम से ऐसे क्षेत्रो बेहतर परिवहन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। जिन क्षेत्रो मे सड़क छोटी है। या फिर कम चौड़ी है।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना बजट राशी

Delhi सरकार द्वारा Delhi Mohalla Bus Yojana के सफल संचालन के लिए 28,556 करोड़ रूपेय का बजट राशी निर्धारित की गयी है। इसके माध्यम से राज्य के प्रत्येक मोहल्ले तक आवागमन की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रिक बसे शामिल की जाएगी। इस राशी का उपयोग कर इलेक्ट्रिक बस संचालित की जाएगी। जो मात्र 9 मीटर की होगी। जो आसानी से छोटे मोहल्लो मे पहुँच सकेगीं और परिवहन सुविधा उनके मोहल्ले तक सुनिश्चित हो सकेगी।

DDA Housing Scheme

Delhi Mohalla Bus Yojana के तहत संचालित बसो की संख्या

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के लागू होने से पूर्व एक वर्ष मे 100 बसो का संचालन भिन्न भिन्न क्षेत्रो के लिए किया जाएगा। और आगामी 2 वर्षो अर्थात 2025 मे इस बसो की संख्या को 2180 के करीब कर दिया जाएगा। और धीरे धीरे आवश्यकता के अनुसार बसो की संख्या मे बढ़ोत्तरी की जाएगी। ताकि दिल्ली मोहल्ला बस योजना का विस्तार हो सके। और दिल्ली का कोई भी नागरिक ई मोहल्ला बस सेवा का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहें। यह योजना दिल्ली के नागरिको को लिए लाभदायक साबित होगी।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के लाभ एंव विशेषताएं

  • Delhi Mohalla Bus Yojana को दिल्ली सरकार द्वारा दिल्लीवासियो को यातायात की सरल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आरम्भ किया गया है।
  • इस योजना माध्यम से शुरू होने वाली मोहल्ला बस नागरिको के लिए बेहतर परिवहन सुविधा सुनिश्चित होगी।
  • दिल्ली मोहल्ला बस योजना को मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर आरम्भ किया गया है।
  • इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा छोटी बसो को संचालित किया जाएगा।
  • जिससे दिल्लीवासियो को आवागमन मे किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।
  • अब दिल्ली के नागरिक घर से घर तक की यात्रा आसानी से कर सकेगें। और उनको मु्ख्यमार्ग तक जाने या आने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
  • Mohalla Bus Yojana के अन्तर्गत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली बसे इलेक्ट्रिक होगी।
  • दिल्ली सरकार द्वारा इस वर्ष 1900 बसे चलाई जाएगी। जिनमे 1800 बस 12 मीटर की होगीं। और 100 बसे 9 मीटर की होगी।
  • इन बसो को ई मोहल्ला बस के नाम से जाना जाएगा।
  • राज्य मे आरम्भ मे केवल 100 बसे चलाई जाएगी। इसके बाद योजना के पूर्ण रूप से संचालन होने पर बसो की संख्या को बढ़ाकर 2180 कर दिया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा Delhi Mohalla Bus Yojana के लिए 28,556 करोड़ रूपेय का बजट राशी निर्धारित की गयी है।
  • दिल्ली सरकार का लक्ष्य इस वर्ष के अन्त तक दिल्ली मे अन्य राज्यो की तुलना मे सबसे अधिक इलेक्ट्रिक बस संचालित करना है।
  • सरकार ने इस वर्ष के बजट मे 9333 करोड़ रूपेय की राशी Transport सुविधा के लिए निर्धारित की गयी है।
  • Delhi Mohalla Bus Yojana का संचालन सम्पूर्ण दिल्ली राज्य मे किया जाएगा। ताकि दिल्ली का कोई भी नागरिक ई मोहल्ला बस सेवा का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहें।
  • सभी इलेक्ट्रिक बस के लिए बस डिपो पर चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी।
  • दिल्ली के नागरिको को आवागमन के लिए उनके मोहल्ले मे ही बस की सुविधा मिल सकेगी।

Delhi Mohalla Bus Yojana की पात्रता

  • आवेदक दिल्ली राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • दिल्ली राज्य के सभी नागरिक बस सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है।

दिल्ली ऑटो ड्राइवर योजना

आवश्यक दस्तावेज़

मोहल्ला बस मे यात्रा करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज़ की आवश्यकता नही होगी। आप बिना किसी दस्तावेज़ के ही मोहल्ला बस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Delhi Mohalla Bus Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया

दिल्ली मोहल्ला बस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिको को किसी भी प्रकार का आवेदन करने की आवश्यकता नही है। क्योकिं इस योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी जाति, आयु व वर्ग के नागरिक उठा सकते है। सभी दिल्लीवासियो को मोहल्ला बस का लाभ प्राप्त होगा। इसके लिए आपको कोई भी पंजीकरण कराने की आवश्यकता नही है।

सम्पर्क विवरण

यदि आप दिल्ली मोहल्ला बस योजना से सम्बन्धित और अधिक जानकारी सुझाव प्राप्त करना चाहते है। या फिर आपको कोई शिकायत है। तो आप दिल्ली परिवहन विभाग के टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर सकते है। दिल्ली परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नम्बर 1800 118181 है। जो 24 घंटे उपलब्ध है।

FEQs

दिल्ली मोहल्ला बस योजना क्या है?

Delhi Mohalla Bus Yojana को दिल्ली सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की परिवहन सुविधा को और आसान व सुविधाजनक बनाया जाएगा। इसके लिए मोहल्ले मोहल्ले बसों छोटी बसे चलाई जाएगी।

Delhi Mohalla Bus Yojana के तहत किस प्रकार की बसें संचालित की जाएगी?

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के अन्तर्गत राज्य मे इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी।

इस योजना के लिए कितनी बजट राशी निर्धारित की गयी है?

दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के लिए 28,556 करोड़ रूपेय के बजट का प्रावधान किया गया है।

मोहल्ला बस योजना की घोषणा कब और किसके द्वारा की गई है?

Mohalla Bus Yojana की घोषणा 22 मार्च 2023 को दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत जी के द्वारा की गयी है।

Mohalla Bus Yojana का हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

मोहल्ला बस योजना का हेल्पलाइन नम्बर 1800118181 है।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के तहत कितनी बसें चलाई जाएगीं?

Delhi Mohalla Bus Yojana के अन्तर्गत वर्ष 2023 मे 100 बसें चलाई जाएगी। जो वर्ष 2025 तक 2180 बसें शुरू की जाएगी।

Leave a Comment