Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana:- मध्य प्रदेश मे शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठन मे किसानो एंव आम नागरिको के हित मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। जिसमे किसानो एंव किसानो के समूह को 3 हार्सपावर या उससे अधिक क्षमता के स्थायी कृषि पंप कनेक्शन देने की घोषणा की है। इसके लिए किसानो के खेतो मे ट्रांसफार्मर लगाएं जाएगें। इसके लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को शुरू करने के निर्णय लिया है। राज्य के वाणिज्य कर विभाग के आला अधिकारियो ने बताया कि मध्य प्रदेश वस्तु एंव सेवा कर संशोधन अध्यादेश के माध्यम से ऑनलाइन गेंमिग को जीएसटी के दायरे मे लाने का प्रावधान किया गया है।
Table of Contents
Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana 2024
मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक मे किसानो को चुनावी वर्ष मे सीएम कृषक मित्र योजना को कैबिनेट मे स्वीकृति दे दी गई है। सरकार ने अब सीएम कृषि मित्र योजना के माध्यम से बिजली के स्थायी पंप कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है। यह योजना लागू होने से दो वर्ष तक प्रभावी रहेगी। योजना के प्रथम वर्ष मे 10 हजार कृषि पंपो का लक्ष्य रखा गया है। स्थायी पंप कनेक्शन के लिए विद्युत वितरण कंपनी अधिकतम 200 मीटर दूरी तक 11 किलोवाट लाइन का विस्तार करेगी। और ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा।
सीएम कृषक मित्र योजना का लाभ
स्थायी पंप कनेक्शन के लिए विद्युत वितरण कंपनी अधिकतम 200 मीटर की दूरी तक 11 किलोवाट लाइन का विस्तार करेगी। और ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। इसकी लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा किसान या किसान समूह द्वारा वहन किया जाएगा। और शेष 40 प्रतिशत राशी शासन एंव 10 प्रतिशत राशी का भार विद्युत वितरण कंपनी उठाएगी।
ऑनलाइन गेमिंग पर भी लगेगा जीएसटी
ऑनलाइन गेंमिंग को भी जीएसटी के दायरे मे लाने के लिए मध्य प्रदेश वस्तु एंव सेवा कर संशोधन अध्यादेश के प्रारूप का भी अनुमोदन किया गया है। जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया गया है। अभी तक इस अधिनियम को लेकर प्रावधान नही था। मध्य प्रदेश CM Krishak Mitra Yojana मे अधिनिय मे संशोधन कर इसका प्रावधान किया जा रहा है।
एकात्म धाम परियोजना के लिए 1,535 करोड़ रूपेय स्वीकृत
ओंकारेश्वर मे एकात्मक धाम परियोजना के अन्तर्गत आचार्य शंकर संग्रालय, अद्वेत लोक एंव मांधता पार्किंग के निर्माण के लिए कैबिनेट ने 1,535 करोड़ रूपेय से अधिक राशी की स्वीकृति दे दी है।
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना
आंगनबाड़ी सहायिकाओं प्राध्यापक का मानदेय बढ़ा
सीए कृषि मित्र योजना के साथ साथ ही आंगनबाड़ी सहायिकाओ के मासिक मानदेय की राशी 5,750 रूपेय से बढ़ाकर 6,500 रूपेय। और मिनी आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय को 6500 रूपये से बढ़कार 7250 करने का निर्णय लिया गया है। कॉलेजो मे स्वीकृत प्रध्यापक, सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल के रिक्त पदो पर कार्य कर रहे अतिथि विद्वानो की मानदेय वृद्धि को मंजूरी दी गई है। इसमे 65 करोड़ रूपेय का अतिरिक्त भर आएगा।
Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana यह भी निर्णय लिए गए
- मुरैना जिले मे 100 एमबीबीएस सीट प्रवेश क्षमता नया मेडिकल कॉलेज की स्थापित करने को सैद्धान्तिक सहमती। Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana
- मुरैना मे अल्ट्रा मेगा रिन्युएबल एनर्जी पावर पार्क मे मोड मे स्वीकृति।
- 1400 मैगावाट एनर्जी स्टोरेज आधारित हाईब्रिड पार्क के लिए सौर पार्क परियोजना विकसित होगी।
- जनजातिय कार्य विभाग मे सीएम राइज़ योजना के अन्तर्गत 10 विद्यालय भवनो के निर्माण के लिए 323 करोड़ 13 लाख रूपेय स्वीकृत।
- युवा उद्यमियो के लिए रोज़गार के अवसर सृजित करने के लिए नीमच के जावद मे बायोटेक्नॉलोजी पार्क की स्थापना होगी।
- जिला उद्योग एंव व्यापार केन्द्र भवनो का निर्माण एंव आधुनिकरण योजना के आगामी तीन वर्ष 27 करोड़ रूपेय का व्यय होगा। मुख्यमंत्री कृषि मित्र योजना।