Yojana Labh

www.yojanalabh.com/

हरियाणा वन मित्र योजना 2024: Haryana Van Mitra Yojana Apply Online

Haryana Van Mitra Yojana:- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 15 फरवरी 2024 को युवाओं के लिए रोज़गार के अवसरो मे वृद्धि करने के लिए एक नई योजना का शुभारम्भ किया गया है जिसका नाम हरियाणा वन मित्र योजना है। Van Mitra Yojana 2024 के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोज़गार से जोड़ा जाएगा। वन मित्र योजना को पेड़ लगाओं पैसे कमाओ योजना कहा जाएगा। इस योजना के माध्यम से युवाओं को वृक्ष लगाने और उनका रख रखाव करने लिए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया मिशन 60,000 का एक अभिन्न अंग है। प्रिय मित्रो आज हम आपको इस आर्टिकल मे हरियाणा वन मित्र योजना से जुड़ी सभी मह्त्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है। अगर आप भी हरियाणा राज्य के युवा है और वृक्ष लगाकर पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल अन्त तक पढ़े।



Haryana Van Mitra Yojana

Haryana Van Mitra Yojana 2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए वन मित्र योजना का शुभारम्भ किया गया है। हरियाणा मे गैर वन भूमि पर वृक्षारोपण गतिविधियो मे सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के प्रथम चरण मे लगभग 60,00 ऐसे युवाओ को जोड़ा जाएगा जिनकी वार्षिक आय 180000 रूपेय से कम है। Haryana Van Mitra Yojana के माध्यम से युवाओं को निजी या सार्वजनिक स्थान पर पेड़ लगाकर उनको रखरखाव करने के लिए हर महीने वेतन दिया जाएगा। युवाओं के लिए सरकार द्वारा 1000 वृक्ष प्रति युवा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे राज्य के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार भी प्राप्त हो सकेगा। और साथ हरियाणा पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।

Durga Shakti Vahini Yojana

हरियाणा वन मित्र योजना की संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामVan Mitra Yojana
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा
कब आरम्भ की गई15 फरवरी 2024
राज्यहरियाणा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के बेरोज़गार युवा
उद्देश्ययुवाओं को रोज़गार से जोड़ना।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटशीघ्र लॉन्च की जाएगी।

Van Mitra Yojana 2024 का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा गैरवन भूमि पर वृक्षारोपण गतिविधियो मे सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वन मित्र योजना को शुरू किया गया है। जिससे राज्य के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए इस योजना को मिशन 6000 मे शामिल किया गया है। जिसमे प्रदेश भर मे वन क्षेत्र को बढ़ाने मे स्थानीय आमजन को सीधे तौर पर शामिल किया जाएगा। साथ ही वृक्षारोपण की उत्तर जीविता दर मे वृद्धि सुनिश्चित करने और गैर वन भूमि वृक्षारोपण को बढ़ावा मिलेगा। प्रत्येक वन मित्र को पेड़ो के रखरखाव के मुताबिक मानदेय दिया जाएगा।

Samadhan Se Vikas Scheme

प्रति युवा 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित

हरियाणा वन मित्र योजना के तहत प्रथम चरण मे 60 हजार युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा और प्रति युवा 1 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है आपको बता दे कि युवा के द्वारा जो भी पेड़ लगाया जाएगा उसका संरक्षण 4 वर्ष तक युवा को करना होगा और उसके बाद उस पेड़ का 10 वर्ष का एग्रीमेंट भी हरियाणा सरकार द्वारा किया जाएगा यानी पेड़ लगने से लेकर 14 वर्ष तक उस पेड़ को कोई काट नही सकेगा।

युवाओं को शुरूआत मे ही मिल जाएगें 50,000

Haryana Van Mitra Yojana 2024 के तहत जिन भी युवाओं का चयन किया जाएगा उनको पेड़ के लिए गढ्ढा खोदने के लिए 20 रूपेय प्रति गढ्ढा राज्य सरकार की ओर से किया जाएगें। और इस गढ्ढे मे पौधा लगाने के लिए प्रति पौधा 30 रूपेय सरकार द्वारा दिये जाएगें। इस योजना के तहत प्रति युवा 1 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अगर कोई युवा वन मित्र योजना के तहत यह लक्ष्य पूरा कर लेता है तो उनको शुरूआत मे ही 50000 रूपेय सरकार द्वारा दिये जाएगें।

वन मित्रो को कितना मिलेगा मनदेय

इस योजना के तहत वन मित्रो को राज्य सरकार की ओर से वृक्ष लगाने और उनका रखरखाव करने के लिए चार वर्षो तक मानदेय दिया जाएगा। पहले वर्ष मे प्रति पेड़ 10 रूपेय मानदेय दिया जाएगा अर्थात किसी युवा ने 1000 पौधे लगा दिए है तो उसे पहले महीने से ही 10 हजार रूपेय का मानदेय मिलना शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार दूसरे वर्ष मे युवाओं को प्रति पेड़ लगाने पर 8 रूपेय मानदेय मिलेगा वही तीसरे वर्ष मे पौधो के रखरखाव के लिए युवाओं को प्रतिपौधा 5 रूपेय और अन्तिम यानी चौथे वर्ष मे प्रति पौधा युवाओं को तीन रूपेय मानदेय दिया जाएगा।

आपको अवगत करा दे कि पहले वर्षो मे तो युवाओ को प्रति पौधा 10 रूपेय मिलने की वजह से 10 हजार रूपेय वेतन मिल जाएगी। परन्तु दूसरे वर्ष मे 8000 रूपेय वैतन मिलेगा। और पहले वर्ष की अपेक्षा मे 10 प्रतिशत अधिक पौधे लगाने की भी मंजूरी सरकार की और से दी जाएगी। कुल मिलाकर वन मित्र योजना के तहत युवाओं को एक अच्छा वेतन मिलेगा।

वर्षप्रति पौधा मानदेय1000 पौधे लगाने पर प्रतिमाह मिलने वाला मानदेय।
प्रथम वर्ष10 रूपेय10 हजार रूपेय।
दूसरे वर्ष8 रूपेय8000 रूपेय।
तीसरे वर्ष5 रूपेय5000 रूपेय।
चौथे वर्ष3 रूपेय3000 रूपेय।

Van Mitra Yojana के दिशा निर्देश

  • वन मित्र योजना के तहत युवाओं को छुट होगी कि वह अपने द्वारा लगाए गए पौधे के रखरखाव कार्य किसी दूसरे को सौंप सकता है।
  • अगर कोई युवा बिना बताए पौधे के रखरखाव का कार्य छोड़ता है तो उसे वन विभाग के द्वारा आगे जारी रखा जाएगा।
  • वन मित्र द्वारा लगाएं गए पेड़ो को कोई भी व्यक्ति अगले 14 सालो तक नही काट पाएगा।
  • वन मित्र वनीय क्षेत्र मे पौधे नही लगा पाएगें केवल निजी या सार्वजनिक जगह पर ही लगाने होगें।
  • गढ्ढा खोदने से लेकर पौधा लगाने तक का जियो टैगिंग किया जाएगा जिसका फोटो युवा को वन मित्र मोबाइल ऐप पर भी अपलोड करना होगा।
  • अगर युवा किसी दूसरे की जमीन पर पौधा लगाया है तो जमीन के मालिक को हल्फनामा देना होगा।
  • Haryana Van Mitra Yojana 2024 के तहत मानदेय की राशी सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे भेजी जाएगी।
  • वन मित्रो को परंपरागत वृक्ष लगाना अनिवार्य होगा।
  • हरियाणा सरकार द्वारा वन मित्रो को नर्सरी से पौधे उपलब्ध कराए जाएगें।
  • युवाओं को पौधे के लिए जरूरी खाद और उसे नियमित रूप रखरखाव करना होगा।
  • राज्य सरकार की और से हर महीने लगाएं गए पौधे की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

रोजगार संगम योजना

वन मित्र योजना की पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए युवा हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवदेक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • राज्य के बेरोज़गर युवा ही इस योजना के लिए पात्र होगें।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपेय से अधिक नही होनी चाहिए।
  • युवाओं का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज़
  • आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण प्रत्र।
  • बैंक पासबुक।
  • ईमेल आईडी।
  • मोबाइल नम्बर।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

Haryana Van Mitra Yojana 2024 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

हरियाणा राज्य के जो कोई भी युवा वन मित्र योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उनको अभी थोड़े दिनो की प्रतिक्षा करनी होगी क्योकिं अभी हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा की गई है अभी इसको लागू नही किया गया है। जल्दी ही सरकार द्वारा वन मित्र योजना को लागू कर एक वन मित्र मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा और आवेदन करने की प्रक्रिया जानकारी सार्वजनिक की जाएगी तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तुरन्त अवगत कराएगें ताकि आप आसानी से इस योजना मे आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सके।

FAQs
वन मित्र योजना का शुभारम्भ कब और किसके द्वारा किया गया है?

वन मित्र योजना का शुभारम्भ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 15 फरवरी 2024 को किया गया है।

Haryana Van Mitra Yojana 2024 के तहत पेड़ लगाने पर कितना वेतन मिलेगा?

Haryana Van Mitra Yojana के तहत युवाओं को 20 रूपेय गढ्ढा खोदने के लिए और 30 रूपेय प्रति पौधे के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।

वन मित्र योजना का लाभ किसे प्राप्त होगा?

वन मित्र योजना का लाभ राज्य के बेरोज़गार युवाओं को प्राप्त होगा।

Van Mitra Yojana का क्या उद्देश्य है?

Van Mitra Yojana का प्रमुख उद्देश्य हरियाणा राज्य मे पर्यावरण की सुरक्षा की सुरक्षा सुनिश्चित कर वातावरण को स्वच्छ बनाना है। साथ ही राज्य के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार प्रदान करना है।

Leave a Comment